सचिन तेंडुलकर ने बताया उन्होंने कैसे की थी अपर कट की खोज - Latest News, Breaking News, National News, World News, India News - NewsStone18

Latest News, Breaking News, National News, World News, India News - NewsStone18

Information to Everyone

PopAds.net - The Best Popunder Adnetwork

Post Top Ad

PopAds.net - The Best Popunder Adnetwork

सचिन तेंडुलकर ने बताया उन्होंने कैसे की थी अपर कट की खोज

Share This
नई दिल्लीभारतीय टीम के बल्लेबाज सचिन तेंडुलकर (Sachin Tendulkar) ने बताया है कि उन्होंने कभी अपर कट () खेलने की प्रैक्टिस नहीं की थी न ही उन्होंने कभी जानबूझकर यह शॉट खेलने की योजना बनाई थी। 100एमबी के यूट्यूब वीडियो में तेंडुलकर ने बताया कि 2002 के दक्षिण अफ्रीका दौरे (India Tour of South Africa) पर उन्होंने यह शॉट खेलने की कोशिश की। सवाल-जवाब सत्र में अनुराज आंदे के प्रशंसक ने सचिन (Sachin Tendulkar) से सवाल पूछा कि क्या आपने अपर कट का अभ्यास किया या फिर आप जब खेल रहे थे तो यह शॉट आपने अचानक से खेल दिया। जवाब में तेंडुलकर ने कहा, 'यह दक्षिण अफ्रीका (South Africa) में 2002 में हुआ। हम ब्लएमफोनटेन में टेस्ट मैच खेल रहे थे। हम पहले बल्लेबाजी कर रहे थे और मखया नतिनी (Ntini) ऑफ स्टम्प के पास उसी शॉर्ट ऑफ लैंग्थ पर गेंदबाजी कर रहे थे जो वह आमतौर पर करते हैं। वह बहुत कम लैंग्थ डिलेवरी डालते हैं। चूंकि वह क्रीज के बाहरी कोने से गेंदबाजी करने आ रहे थे तो मैं लाइन के बारे में अंदाजा लगा सकता था।' उन्होंने कहा, 'साउथ अफ्रीका की पिचों (South Africa Pitches) पर ज्यादा उछाल होती है। इस तरह की बाउंसरों से निपटने का तरीका यही होता है कि आप गेंद के ऊपर जाएं और अगर गेंद फिर भी आपकी लंबाई से ज्यादा उछाल लेती है तो क्यों न उसके नीचे रहकर भी आक्रामक हुआ जाए।' उन्होंने कहा, 'मैंने यही सोचा कि गेंद पर ऊपर चढ़ने और उसे जमीन पर रखते हुए मारने के बजाए उसके नीचे आकर, गेंद की तेजी का इस्तेमाल करते हुए उसे थर्डमैन बाउंड्री की तरफ खेला जाए।' तेंडुलकर ने कहा, 'इस शॉट ने कई तेज गेंदबाजों को परेशान किया है क्योंकि वह बाउंसर खाली गेंद निकालने के लिए फेंकते थे, लेकिन मैंने उन्हें बाउंड्रीज में तब्दील किया। मैं किसी तरह की रणनीति नहीं बनाता। कई बार आपको अपनी स्वाभाविक भावना को मानना होता है। मैंने यही किया।'

https://ift.tt/3l96Oda
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3pjd04O

November 08, 2020 at 01:16AM

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

PopAds.net - The Best Popunder Adnetwork