नई दिल्ली दो नवंबर (भाषा) दुनिया के धुरंधर ऑलराउंडरों में शुमार का मानना है कि यदि बिना किसी तरह की मैच प्रैक्टिस के केवल आईपीएल में खेलते हैं तो बेहतर प्रदर्शन करना असंभव होगा। धोनी की कप्तानी वाली टीम चेन्नै सुपर किंग्स इंडियन प्रीमियर लीग () के 13वें सीजन में प्लेऑफ में भी नहीं पहुंच सकी। उसने रविवार को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ सीजन का अपना अंतिम लीग मैच खेला जिसमें जीत दर्ज की लेकिन प्लेऑफ की रेस से पहले ही बाहर हो गई। महान क्रिकेटर कपिल देव ने कहा कि धोनी की जितनी उम्र है, उसमें वह जितना खेलेंगे, उतना उनका शरीर लय में रहेगा। कपिल ने एक न्यूज चैनल से कहा, 'अगर धोनी इस साल की तरह बिना मैच अभ्यास के आईपीएल में खेलने का फैसला करते हैं तो उनके लिए अच्छा प्रदर्शन करना ‘असंभव’ होगा। उम्र पर बात करना सही नहीं है लेकिन उनकी उम्र (39 बरस) में वह जितना अधिक खेलेंगे, शरीर उतना ही लय में रहेगा।’ देखें, आईपीएल में 11वीं बार खेल रही चेन्नै सुपरकिंग्स टीम इस बार पहली बार आईपीएल प्ले ऑफ में जगह बनाने में नाकाम रही। पिछले साल वर्ल्ड कप सेमीफाइनल के बाद पहली बार प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेल रहे धोनी 14 मैचों में 116 के स्ट्राइक रेट से सिर्फ 200 रन ही बना सके। धोनी ने इस साल 15 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। धोनी इस सीजन में कोई अर्धशतक तक नहीं लगा सके। दिल का दौरा पड़ने के बाद हाल में एंजियोप्लास्टी कराने वाले कपिल चाहते हैं कि यह पूर्व भारतीय कप्तान अपनी फॉर्म वापस हासिल करने के लिए घरेलू टूर्नमेंटों में अधिक खेले। कपिल ने ‘एबीपी न्यूज’ से कहा, ‘अगर आप साल में 10 महीने क्रिकेट नहीं खेलोगे और अचानक आईपीएल खेलोगे तो आप देख सकते हो कि क्या होगा। इतना क्रिकेट खेलने पर किसी सीजन में उतार चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है। क्रिस गेल जैसे खिलाड़ी के साथ भी ऐसा हुआ है।’ (एजेंसी से इनपुट)
https://ift.tt/3mKELBc
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/385xDLI
November 02, 2020 at 05:11AM
No comments:
Post a Comment