लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंचकर बोले रोहित, यह हमारा बेस्ट प्रदर्शन था - Latest News, Breaking News, National News, World News, India News - NewsStone18

Latest News, Breaking News, National News, World News, India News - NewsStone18

Information to Everyone

PopAds.net - The Best Popunder Adnetwork

Post Top Ad

PopAds.net - The Best Popunder Adnetwork

लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंचकर बोले रोहित, यह हमारा बेस्ट प्रदर्शन था

Share This
दुबई दुबई मुंबई इंडियंस (Mumbai Indinas) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपने बल्लेबाजों और गेंदबाजों की जमकर तारीफ करते हुए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के पहले क्वॉलिफायर (IPL First Qualifier) में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ 57 रन से जीत को अपनी टीम का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करार दिया। रोहित ने कहा, ‘मेरा मानना है कि यह हमारा अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन (Mumbai Indians best Performance) है। हमने जिस तरह से अपने इरादे दिखाए। जिस तरह से दूसरे ओवर में विकेट गंवाने के बाद क्विंटन डि कॉक (Quinton De Kock) और सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) ने बल्लेबाजी की। जिस तरह का हमने अंत किया और फिर शानदार गेंदबाजी की।’ मुंबई (Mumbai Indians) ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर पांच विकेट पर 200 रन बनाए। उसकी तरफ से सूर्यकुमार यादव (51) और इशान किशन (नाबाद 55) ने अर्धशतक जमाए जबकि डि कॉक ने 40 और हार्दिक पंड्या (Hardik Pandiya) ने 14 गेंदों पर नाबाद 37 रन की पारी खेली। इसके बाद जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने 13 रन देकर चार विकेट और ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) ने दो ओवर में नौ रन देकर दो विकेट लिए और दिल्ली (Delhi Capitals) को आठ विकेट पर 143 रन ही बनाने दिए। रोहित (Rohit) ने कहा, ‘हमने कभी लक्ष्य को दिमाग में नहीं बिठाया। हम अलग तरह की टीम हैं और अलग तरह से खेलते हैं। हम परिस्थितियों के अनुसार खेलना चाहते हैं। मैं दूसरे ओवर में आउट हो गया लेकिन डि कॉक (Quinton De Kock) और सूर्या ने पलड़ा हमारी तरफ मोड़ दिया। हमने कभी नहीं चाहा कि उनका पलड़ा भारी रहे।’ उन्होंने कहा, ‘इशान (Ishan) शानदार फॉर्म में है और इसलिए हम चाहते थे कि वह सकारात्मक होकर खेले। उसके लिए संदेश साफ था कि वह खुद पर दबाव न बनाए। इतनी विविधतापूर्ण टीम होने से मेरे पास बल्लेबाजी क्रम में बदलाव करने और गेंदबाजों को रोटेट करने का विकल्प रहता है।’ बोल्ट (Trent Boult) चोटिल होने के कारण दो ओवर ही कर पाए लेकिन रोहित (Rohit) ने उनकी और बुमराह (Bumrah) की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘ट्रेंट अच्छा महसूस कर रहा है। अभी बड़ा मैच है और हम उसे अगले मैच के लिए फिट चाहते हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि वह दस नवंबर को मैदान पर रहेगा।’ रोहित (Rohit Sharma) ने कहा, ‘जब आपके पास बुमराह (Bumrah) जैसा गेंदबाज हो तो चीजें आसान बन जाती है। बुमराह और बोल्ट शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने हमारी रणनीति के अनुसार गेंदबाजी की और इसके लिए वे तारीफ के हकदार हैं।’ मैन ऑफ द मैच बुमराह ने कहा, ‘मैं विकेट लेने के बारे में नहीं सोचता। मुझे एक भूमिका दी गई है और मैं उसे अच्छी तरह से निभाने पर ध्यान देता हूं। ओस को देखते हुए शुरू में विकेट लेना महत्वपूर्ण था। मैं कभी परिणाम पर ध्यान नहीं देता। जब भी मैंने ऐसा किया, मुझे यह मुश्किल लगा।’ बोल्ट (Boult) के साथ गेंदबाजी करने के बारे में उन्होंने कहा, ‘मैं पहली बार ट्रेंट (Trent Boult) के साथ गेंदबाजी कर रहा हूं। हमारी बातचीत बहुत अच्छी रहती है। वे कुशल गेंदबाज है। हम अलग तरह से गेंदबाजी करने और भिन्न परिस्थितियों में गेंदबाजी करने पर बात करते हैं।’

https://ift.tt/2TVPufJ
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/38fCaLr

November 05, 2020 at 05:38PM

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

PopAds.net - The Best Popunder Adnetwork