अबु धाबीअबु धाबी के शेख जायेद स्टेडियम में चेन्नै सुपर किंग्स (CSK) और किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के बीच आईपीएल-2020 के 53वां मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में पंजाब के कप्तान और ओपनर के एल राहुल ने 27 गेंदों में 3 चौके और एक छक्का की मदद से 29 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने खास मुकाम हासिल किया और अपना रेकॉर्ड और भी बेहतर किया। बता दें कि मौजूदा सत्र में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं और उनके ही सिर पर ऑरेंज कैप है। समेत तमाम दिग्गज पिछड़े हुए हैं। दरअसल, केएल राहुल ने 2018 के आईपीएल सत्र में 659 रन बनाए थे, जो उनका किसी भी सीजन में बेस्ट था। यही नहीं, यह पंजाब की ओर से किसी एक सीजन में किसी भी बल्लेबाज के नाम सबसे अधिक रन भी थे। इस बार राहुल ने CSK के खिलाफ 29 रनों की पारी के दौरान 2018 के आंकड़े को पीछे छोड़ दिया। अब उनके नाम इस सीजन में 14 मैचों में 670 रन हो गए हैं। पंजाब के लिए किसी भी सीजन में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज की बात करें तो केएल राहुल का नाम न केवल टॉप के दोनों स्थानों पर आता है, बल्कि टॉप-5 में 3 बार आता है। केएल राहुल ने 2019 में भी 593 रन बनाए थे। पंजाब के लिए आईपीएल सीजन में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज 670 रन: केएल राहुल (2020) *
- 659 रन: केएल राहुल (2018)
- 616 रन: शॉन मार्श (2008)
- 593 रन: केएल राहुल (2019)
- 552 रन: ग्लेन मैक्सवेल (2014)
https://ift.tt/386ovGF
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2GgYV66
November 01, 2020 at 02:12AM
No comments:
Post a Comment