दिल्ली की धीमी बैटिंग पर भड़के फैंस, चोपड़ा बोले- दूसरे की दिवाली खराब करने में कुछ लोग लुट जाते हैं - Latest News, Breaking News, National News, World News, India News - NewsStone18

Latest News, Breaking News, National News, World News, India News - NewsStone18

Information to Everyone

PopAds.net - The Best Popunder Adnetwork

Post Top Ad

PopAds.net - The Best Popunder Adnetwork

दिल्ली की धीमी बैटिंग पर भड़के फैंस, चोपड़ा बोले- दूसरे की दिवाली खराब करने में कुछ लोग लुट जाते हैं

Share This
नई दिल्ली अबुधाबी में सोमवार रात लीग स्टेज का 55वां मुकाबला और के बीच खेला गया। इस मैच में दिल्ली की टीम ने रोमांचक जीत दर्द की। इस मुकाबले को जीतते ही दिल्ली कैपिटल्स प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर गई। खास बात ये रही कि छह विकेट से मैच गंवाने के बावजूद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर भी प्लेऑफ में अपनी जगह सुनिश्चित कर जाती है। अब इसी के कारण दिल्ली कैपिटल्स को लोग ट्रोल कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर ट्रोलसोशल मीडिया पर लोग दिल्ली कैपिटल्स को खूब ट्रोल कर रहे हैं। लोगों का मानना हैं कि दिल्ली कैपिटल्स ने जानकर इतना स्लो खेला कि वो आसान लक्ष्य को 17.3 ओवर में नहीं हासिल कर पाए। इसी बात में क्रिकेट कमेंटेटर ने भी कमेंट किया है। दरअसल, दिल्ली कैपटिल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। समीकरण कुछ ऐसा बनाआरसीबी ने 20 ओवर में 152 रन बनाए। अब यहां पर समीकरण ये था कि अगर दिल्ली की टीम 17.3 ओवर में ये लक्ष्य हासिल कर लेती तो बैंगलोर का प्लेऑफ में न पहुंच पाती और केकेआर को मौका मिल जाता लेकिन ऐसा नहीं हुआ। टीम 19वें ओवर में ये मुकाबला जीत पाई। आकाश चोपड़ा ने किया ट्वीटआकाश चोपड़ा ने ट्वीट करते हुए लिखा, ''मैंने इसके बारे में बहुत कुछ सुना और पढ़ा कि दिल्ली कैपिटल्स ने बैंगलोर के खिलाफ जानबूझकर 17.3 ओवरों से पहले मैच नहीं जीता। मैं यह जानना चाहता हूं कि अगर वो ऐसा करने की सोचते भी तो भला इसमें उनका क्या फायदा होता। दूसरों की दीवाली खराब करने के चक्कर में बहुत लोग खुद लुट जाते हैं।'

https://ift.tt/2I3zaXL
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/34SaABS

November 03, 2020 at 01:31AM

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

PopAds.net - The Best Popunder Adnetwork