नई दिल्ली सिर्फ दो मैच बाकी हैं और इंडियन प्रीमियर लीग 2020 के प्लेऑफ की टीमें अभी तक तय नहीं हो पाई हैं। मुंबई इंडियंस तो टॉप पर रहेगी यह तय है लेकिन बाकी स्थानों के लिए चार टीमों में जंग है। चार टीमों के पास तीन स्थानों पर कब्जा करने का अवसर है। रविवार को हुए दो मुकाबलों में दो टीमों- किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स का सफर समाप्त हो गया। मुंबई इंडियंस के 18 अंक हैं और यह तय है कि वह पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रहेगी। दूसरा स्थान आज दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मैच से तय हो जाएगा। लेकिन तीसरे और चौथे स्थान के लिए जंग जारी रहेगी। टाइम्स ऑफ इंडिया के शंकर रघुरमन ने 2 नवंबर तक के आठ पॉइंट्स बनाए हैं जिनसे आपको प्लेऑप की पूरी तस्वीर समझने में आसानी होगी। 1- मुंबई इंडियंस का पहले स्थान पर रहना पक्का है। कोई अन्य टीम उतने अंक हासिल नहीं कर सकती। टीम के कुल 18 अंक हैं। इसके अलावा अभी मुंबई को एक मैच और खेलना है। 2- दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच सोमवार को मुकाबला खेला जाएगा। जो टीम इस मैच को जीतेगी वह 16 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहेगी. 3- कोलकाता नाइट राइडर्स का 14 अंकों के साथ टाई होना तय है। 4-अगर मुंबई इंडियंस सनराइजर्स हैदराबाद को मंगलवार को हरा देती है तो कोलकाता नाइट राइडर्स 14 अंकों के साथ दिल्ली कैपिटल्स या रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मैच में हारने वाली टीम के साथ टाई रहेगी। 5-अगर हैदराबाद मंगलवार को मुंबई इंडियंस को हरा देती है तो कोलकाता, हैदराबाद और दिल्ली व बैंगलोर के मैच को हारने वाली टीम 14 अंकों पर टाई रहेगी। 6-अगर ऐसा होता है तो हैदराबाद की टीम तीसरे स्थान पर रहेगी क्योंकि उसका नेट रन रेट दिल्ली, बैंगलोर और कोलकाता के मुकाबले बहुत बेहतर है। 7-कोलकाता उम्मीद करेगी कि आज दिल्ली व बैंगलोर के बीच होने वाला मुकाबला एकतरफा रहे, यानी जीतने वाली टीम आसानी से जीत जाए। ताकि हारने वाली टीम का नेट रनरेट कोलकाता से खराब हो जाए। 8-राजस्थान की टीम अंक तालिका में सबसे नीचे रही। चेन्नै सुपर किंग्स सातवें और किंग्स इलेवन पंजाब छठे स्थान पर रही। आईपीएल 2020 अभी तक सबसे प्रतिस्पर्धी आईपीएल है। ऐसा पहली बार हुआ है कि सबसे निचले पायदान पर रहने वाली टीम के 12 अंक हैं। अभी सिर्फ दो मैच बचे हैं और प्लेऑफ के तीन स्थान अभी तक खुले हैं। पंजाब, राजस्थान और चेन्नै की टीम बाहर हो चुकी हैं। कुछ समय पहले तक दिल्ली और बैंगलोर की टीम का प्लेऑफ का स्थान पक्का नजर आ रहा था लेकिन अब कुछ भी पक्का नहीं है। प्लेऑफ में अभी तक सिर्फ मुंबई की टीम पहुंची है और कोलकाता, बैंगलोर, दिल्ली और हैदराबाद की टीमों के बीच तीन स्थान कब्जाने का मौका है। ऐसा पहली बार हुआ है कि आखिरी मैच तक प्लेऑफ की टीमें तय नहीं हो पा रही हैं। मैच के नतीजों के साथ-साथ नेट रनरेट की भूमिका भी काफी अहम होने वाली है।
https://ift.tt/382GLAE
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3mJ9e2y
November 01, 2020 at 09:22PM
No comments:
Post a Comment