UP govt Mission Rojgar: तलाश रहे उत्तर प्रदेश युवाओं के लिए दिवाली से पहले खुशी की खबर आई है। योगी सरकार ने राज्य में 50 लाख से ज्यादा नौकरियां निकालने की घोषणा की है। एक प्रवक्ता ने कहा है कि सरकार ने मार्च 2021 तक प्रदेश के पब्लिक व प्राइवेट सेक्टर्स में 50 लाख से ज्यादा रोजगार सृजित करने का लक्ष्य रखा है। यूपी सरकार ने इसे 'मिशन रोजगार' नाम दिया है। इसके तहत जिला व राज्य स्तर पर चरणबद्ध तरीके से काम होगा। कैसे मिलेगी नौकरियों की जानकारी प्रवक्ता ने बताया कि 'सरकार हर विभाग में एक हेल्प डेस्क बनाएगी। यह हेल्प डेस्क प्रदेश के युवाओं को सरकारी विभागों में नौकरियों व रोजगार कार्यक्रमों की जानकारी देगा।' नौकरी के लिए ऐप व वेबसाइट राज्य में रोजगार का एक डाटाबेस तैयार किया जाएगा। इसके लिए एक नया मोबाइल ऐप और वेब पोर्टल तैयार किया जा रहा है। डायरेक्टरेट ऑफ ट्रेनिंग एंड एम्प्लॉयमेंट द्वारा ये ऐप व वेबसाइट बनाए जा रहे हैं। हर 15 दिन पर रोजगार से संबंधित आंकड़े इनपर अपडेट किए जाएंगे। यह पूरा अभियान राज्य के इंफ्रास्ट्रक्चर एंड इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कमिश्नर (IIDC) द्वारा चलाया जाएगा। वहीं, मुख्य सचिव की अध्यक्षता वाली एक उच्च स्तरीय कमिटी इसे मॉनिटर करेगी। ये भी पढ़ें : हर जिले में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एक कमिटी बनेगी, जो जिला स्तरीय नौकरियों के लिए एक्शन प्लान तैयार करेगी। इसके अलावा डायरेक्टरेट ऑफ ट्रेनिंग एंड एम्प्लॉयमेंट प्राइवेट सेक्टर के साथ मिलकर रोजगार मेले आयोजित करेगा।
https://ift.tt/3pjnfWN
from Education News: एजुकेशन न्यूज, Latest Exam Notifications, Admit Cards and Results, Job Notification, Sarkari Exams, सरकारी जॉब्स, सरकारी रिजल्ट्स, Career Advice and Guidance, करियर खबरें `- Navbharat Times https://ift.tt/36v5vit
November 12, 2020 at 07:30PM
No comments:
Post a Comment