शारजाह इंडियन प्रीमियर लीग (2020) के 31वें मुकाबले में आज किंग्स इलेवन पंजाब और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का मुकाबला होगा। पंजाब की कोशिश लगातार हार के सिलसिले को तोड़ने की होगी। गुरुवार को यह मुकाबला शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम इस समय अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर है वहीं बैंगलोर की टीम 10 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर है। किंग्स इलेवन पंजाब ने इस सीजन में सिर्फ एक ही जीत हासिल की है। वह जीत उसे बैंगलोर के खिलाफ ही मिली थी। इस मैच में राहुल ने शानदार सेंचुरी लगाई थी और बैंगलोर की टीम को 97 रन से हराया था। पंजाब की टीम इसी कॉन्फिडेंस को लेकर आगे बढ़ेगी। वहीं बैंगलोर हिसाब बराबर की अंक तालिका में टॉप पर पहुंचने का इरादा लेकर मैदान पर उतरेगी। पंजाब की टीम के पास अब खोने को कुछ नहीं है। टीम को अब हर हाल में जीत ही चाहिए। उम्मीद है कि इस मैच में 41 वर्षीय गेल को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है। शारजाह की बाउंड्री छोटी है और गेल अब फिट हो चुके हैं। हालांकि गेल अगर रंग में हों तो वह किसी भी मैदान के पार गेंद को मार सकते हैं लेकिन शारजाह में तो मिस-हिट भी सीमारेखा के पार जा सकती है। पंजाब के लिए केएल राहुल (387) और मयंक अग्रवाल (337) सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। लेकिन समस्या यह है कि ये रन पॉइंट्स में तब्दील नहीं हो पाए हैं। टीम पहले ही सात में से छह मैच हार चुकी है और एक मुकाबला और गंवाना उसके लिए सभी दरवाजे बंद कर सकता है। दोनों टीमों के बीच हुए मुकाबलों की बात करें तो अभी तक कुल 25 मैच हुए हैं जिसमें से पंजाब की टीम ने 13 और बैंगलोर ने 12 मैच जीते हैं। पिछला मैच पंजाब ने 97 रन से जीता था।
https://ift.tt/3nS1hJH
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3j1DROc
October 14, 2020 at 09:23PM
No comments:
Post a Comment