नॉर्त्जे और रबाडा की जोड़ी का सामना करना आसान नहीं: धवन - Latest News, Breaking News, National News, World News, India News - NewsStone18

Latest News, Breaking News, National News, World News, India News - NewsStone18

Information to Everyone

PopAds.net - The Best Popunder Adnetwork

Post Top Ad

PopAds.net - The Best Popunder Adnetwork

नॉर्त्जे और रबाडा की जोड़ी का सामना करना आसान नहीं: धवन

Share This
दुबईसलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने कहा कि () के उनके साथी जानते हैं कि जब भी कागिसो रबाडा (Kagiso Rabada) और (Anrich Nortje) की तेज गेंदबाजी की जोड़ी को गेंद सौंपी जाएगी तो वे अपनी भूमिका अच्छी तरह से निभाएंगे। दिल्ली ने रबाडा, नॉर्त्जे और तुषार देशपांडे (Tushar Deshpande) की डैथ ओवरों की शानदार गेंदबाजी के दम पर बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) पर 13 रन से जीत दर्ज की। चोटिल श्रेयस अय्यर (Sheryas Iyer) की जगह कप्तानी की भूमिका निभा रहे धवन (Shikhar Dhawan) ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘नॉर्त्जे और रबाडा बेहतरीन गेंदबाज हैं। रबाडा का जवाब नहीं और जब वे साथ में गेंदबाजी करते हैं तो उनका सामना करना मुश्किल होता है।’ धवन ने कहा, ‘उन्होंने शुरू में विकेट निकाले और इसके बाद जब हम उन्हें डैथे ओवरों या बीच के ओवरों में गेंद सौंपते हैं तो हमें पता होता है कि वे अपनी भूमिका अच्छी तरह से निभाएंगे।' उन्होंने कहा, 'हम भाग्यशाली हैं कि हमारे पास इतना अच्छा आक्रमण है। स्पिनरों ने भी अच्छी भूमिका निभायी। रविचंद्रन अश्विन चोट से उबरने के बाद जिस तरह का प्रदर्शन कर रहे हैं वह शानदार है। हर कोई अपना योगदान दे रहा है और यह अच्छी टीम की निशानी होती है।' अपना पहला मैच खेल रहे तुषार देशपांडे को आखिरी ओवर करने की जिम्मेदारी दी गई और उन्होंने इसे बखूबी निभाया। इससे पहले उन्होंने बेन स्टोक्स का कीमती विकेट लिया था। धवन ने कहा, ‘तुषार देशपांडे ने दबाव की परिस्थितियों में भी शानदार खेल दिखाया। हमने उस पर भरोसा दिखाया और वह उस पर खरा उतरा। उसने स्टोक्स का महत्वपूर्ण विकेट लिया। यहां तक कि आखिरी ओवर में भी उसकी रणनीति स्पष्ट थी।' इस बीच राजस्थान रॉयल्स के स्पिन गेंदबाजी कोच साईराज बहुतुले ने कहा कि उनकी टीम को अच्छी साझेदारियों के अभाव के कारण हार झेलनी पड़ रही है। बहुतुले ने कहा, ‘साझेदारियां महत्वपूर्ण होती है। जोस बटलर और बेन स्टोक्स से हमें जिस तरह की शुरुआत मिली थी वैसे में हमें विकेट बचाये रखने की जरूरत थी। हमें इतने अधिक विकेट नहीं गंवाने चाहिए थे और विशेषकर रियान पराग का रन आउट होना सही नहीं रहा।' कप्तान स्टीव स्मिथ पिछले छह मैचों में से पांच मैच में दोहरे अंक में नहीं पहुंच पाए। दिल्ली के खिलाफ भी उन्होंने केवल एक रन बनाया लेकिन बहुतुले को इस ऑस्ट्रेलियाई पर पूरा भरोसा है। उन्होंने कहा, ‘स्मिथ बेहतरीन कप्तान है और उन्होंने टूर्नामेंट की बहुत अच्छी शुरुआत की थी। मुझे पूरा विश्वास है कि आने वाले मैचों में वह बड़ा स्कोर बनाएंगे।'

https://ift.tt/2SVRHHn
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/376C8VJ

October 14, 2020 at 11:01PM

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

PopAds.net - The Best Popunder Adnetwork