AWES Army School TGT PGT PRT Recruitment 2020: देश के विभिन्न आर्मी पब्लिक स्कूलों (Army Public Schools) में अलग-अलग विषयों के लिए शिक्षकों के हजारों पदों पर भर्तियां होने जा रही हैं। आर्मी वेलफेयर एजुकेशन सोसायटी (AWES) ने यह वैकेंसी निकाली है। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया कई दिन से जारी है। अब अप्लाई करने का आखिरी मौका बचा है। किन पदों पर होंगी भर्तियां पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT) ट्रेन्ड ग्रेजुएट टीचर (TGT) म्यूजिक टीचर (PRT) किन विषयों के लिए वैकेंसी इंग्लिश - दोनों (पीजीटी व टीजीटी) हिन्दी - दोनों संस्कृत - सिर्फ टीजीटी मैथ्स - दोनों हिस्ट्री - दोनों ज्योग्राफी - दोनों इकोनॉमिक्स - सिर्फ पीजीटी पॉलिटिकल साइंस - दोनों फीजिक्स - दोनों केमिस्ट्री - दोनों बायोलॉजी - दोनों बायोटेक्नोलॉजी - सिर्फ पीजीटी साइकोलॉजी - सिर्फ पीजीटी कॉमर्स - सिर्फ पीजीटी कंप्यूटर साइंस/इनफॉर्मेटिक्स - दोनों होम साइंस - सिर्फ पीजीटी फिजिकल एजुकेशन - सिर्फ पीजीटी किस विषय के लिए कितने शिक्षकों की भर्ती की जाएगी, इस संबंध में वैकेंसी की निश्चित संख्या की जानकारी स्कूलों द्वारा जारी की जाएगी। हालांकि नोटिफिकेशन में बताया गया है कि पिछले दो वर्षों में विभिन्न श्रेणियों में क्रमशः 2315 और 2169 पद खाली हैं। क्या चाहिए योग्यता पीजीटी के लिए संबंधित विषय में मास्टर डिग्री और बीएड की डिग्री होनी चाहिए। न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ मान्यता प्राप्त विवि से ये डिग्रियां प्राप्त होनी चाहिए। टीजीटी के लिए संबंधित विषय में ग्रेजुएशन और बीएड की डिग्री, न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ होनी चाहिए। पीआरटी के लिए ग्रेजुएशन और बीएड (BEd) या दो साल का डिप्लोमा डीएलएड (DElEd), या चार साल का इंटीग्रेटेड बीएड (Integrated B.Ed) डिग्री हो। ये भी पढ़ें : आवेदन की जानकारी आर्मी स्कूलों में टीचर की वैकेंसी के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। अप्लाई करने के लिए लिंक आगे दिया जा रहा है। ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख - 1 अक्टूबर 2020 ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख - 20 अक्टूबर 2020 परीक्षा की तारीख - 21 व 22 नवंबर 2020 आवेदन शुल्क - सभी उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए 500 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा। डेबिट कार्ड, क्रेटिड कार्ड, नेट बैंकिंग या ई-चालान के जरिए शुल्क का भुगतान कर सकते हैं। डायरेक्ट लिंक्स Army School Teacher Notification 2020 के लिए आवेदन करने के लिए AWES की वेबसाइट पर जाने के लिए
https://ift.tt/3jjtTIt
from Education News: एजुकेशन न्यूज, Latest Exam Notifications, Admit Cards and Results, Job Notification, Sarkari Exams, सरकारी जॉब्स, सरकारी रिजल्ट्स, Career Advice and Guidance, करियर खबरें `- Navbharat Times https://ift.tt/37lxqnc
October 18, 2020 at 08:03PM
No comments:
Post a Comment