दुबई यूं तो बल्लेबाज के आउट होने के कई तरीके होते हैं। बोल्ड से लेकर LBW और कैच आउट से लेकर रन आउट। लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज राशिद खान के साथ मंगलवार को अजब वाकया हुआ। वह एक ही गेंद पर कुछ ही सेकंड के अंतराल पर 'दो बार आउट' हो गए। दुबई इंटरनैशनल स्टेडियम में चेन्नै सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ मुकाबले के दौरान ऐसा हुआ। हैदराबाद की टीम को 7 गेंद पर 22 रन की जरूरत थी। राशिद अच्छे शॉट खेल रहे थे और अपनी टीम को जीत दिलाने की पूरी कोशिश कर रहे थे। उन्होंने शार्दुल ठाकुर की गेंद को लॉन्ग ऑन के ऊपर के मारने की कोशिश की। इसी प्रयास में वह क्रीज में काफी पीछे गए लेकिन उनका पैर विकेट से टकरा गया। | | राशिद का शॉट भी बल्ले पर पूरी तरह नहीं आया और लॉन्ग ऑन पर खड़े दीपक चाहर ने उनका कैच लपक लिया। हालांकि उन्हें बाद में अहसास हुआ कि राशिद तो पहले ही हिट-विकेट हो चुके हैं। राशिद को हिट-विकेट ही आउट दिया गया। चेन्नै ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट पर 167 रन बनाए। रविंद्र जडेजा के पारी के अंत में खेले गए आक्रामक शॉट्स और अंबाती रायुडू व शेन वॉटसन की पारियों ने चेन्नै को इस स्कोर तक पहुंचने में मदद की। आखिरी ओवर में चेन्नै के अनुभवी गेंदबाज ड्वेन ब्रावो ने सिर्फ एक रन दिया। उन्होंने और कर्ण शर्मा ने दो-दो विकेट लिए। वहीं सनराइजर्स की ओर से केन विलियमसन ने कप्तानी पारी खेली।
https://ift.tt/2SUlHmV
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/33Wld6o
October 13, 2020 at 04:07PM
No comments:
Post a Comment