गाय के गोबर को लेकर तरह-तरह के दावे किए जाते हैं जिस पर कई बार विवाद भी हो चुका है। इस बार मोबाइल फोन में गाय के गोबर का इस्तेमाल करनी की बात कही जा रही है। दावा है कि गाय का गोबर ऐंटी रेडिएशन होता है। राष्ट्रीय कामधेनु आयोग के चेयरमैन वल्लभभाई कथीरिया का दावा है कि गाय का गोबर ऐंटी रेडिएशन चिप है और इसका मोबाइल में इस्तेमाल करने से बीमारी से बचा जा रहा है। गाय के गोबर से बने प्रोडक्ट दिखाते हुए कथीरिया ने कहा, 'गाय का गोबर हर किसी की रक्षा करेगा। यहां ऐंटी रेडिएशन (विकिरण रोधी है। यह वैज्ञानिक रूप से सिद्ध है। यह एक रेडिएशन चिप है जिसका उपयोग मोबाइल फोन में किया जा सकता है। यह बीमारियों से रक्षा करेगा।' दरअसल कथीरिया कामधेनु दीपावली अभियान चला रहे हैं जिसमें वह गाय के गोबर से बने दीयों और गणेश लक्ष्मी के मूर्ति के इस्तेमाल पर विशेष जोर दे रहे हैं।
https://ift.tt/eA8V8J
from The Navbharattimes https://ift.tt/36YoEew
October 12, 2020 at 05:40PM
No comments:
Post a Comment