अय्यर के कंधे में हरकत है, चोट के बारे में बाद में पता चलेगा: शिखर धवन - Latest News, Breaking News, National News, World News, India News - NewsStone18

Latest News, Breaking News, National News, World News, India News - NewsStone18

Information to Everyone

PopAds.net - The Best Popunder Adnetwork

Post Top Ad

PopAds.net - The Best Popunder Adnetwork

अय्यर के कंधे में हरकत है, चोट के बारे में बाद में पता चलेगा: शिखर धवन

Share This
दुबईदुबई (Delhi Capitals) के कप्तान () के चोटिल होने के बार टीम का नेतृत्व कर रहे शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने कहा कि वह दर्द महसूस कर रहे है और इस चोट के बारे में गुरुवार को पता चलेगा। राजस्थान (Rajasthan Royals) की बल्लेबाजी के दौरान पांचवें ओवर की आखिरी गेंद पर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) के शॉट को रोकने के लिए अय्यर ने डाइव लगाया (Iyer Injury Cause) और टीम के लिए तीन रन बचाए लेकिन इस दौरान उनका कंधा चोटिल () हो गया। वह मैदान के बाहर चले गए और धवन (Dhawan Captain Delhi Capitals) ने कप्तानी की जिम्मेदारी निभाई। मैच के बाद पुरस्कार समारोह में धवन ने कहा, ‘श्रेयस दर्द महसूस कर रहा है। हमें चोट के बारे में गुरुवार (Shreyas Iyer Injury Update) को पता चलेगा। अच्छी बात यह है कि उनके कंधे में हरकत है।’ | | इस मैच में दिल्ली ने सात विकेट पर 161 रन बनाने के बाद राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को 148 रन पर रोककर 13 रन की रोमांचक जीत दर्ज की। धवन ने कहा कि हमें अंदाजा था कि राजस्थान की बल्लेबाजी (Rajasthan Royals Batting) में गहराई नहीं है ऐसे में हमारे पास अच्छा मौका था। उन्होंने कहा, ‘हमें अपनी टीम की जीत का भरोसा था। हमें पता था कि उनकी बल्लेबाजी में ज्यादा गहराई नहीं है। हम जानते थे कि उनके शीर्ष क्रम को जल्दी निपटाकर मैच पर पकड़ बना सकते है।’ उन्होंने मैन ऑफ द मैच एनरिच नॉर्त्जे (Anrich Nortje) और पहला मैच खेलने वाले तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे (Tushar Deshpande) की तारीफ करते हुए कहा, ‘हमारे पास अनुभवी गेंदबाज हैं। एनरिच के रूप में शानदार तेज गेंदबाज है। तुषार ने भी चतुराई से गेंदबाजी की।’ नॉर्त्जे ने चार ओवर में 33 रन देकर दो विकेट जबकि देशपांडे ने 37 रन देकर दो विकेट लिए। नॉर्त्जे ने इस दौरान 155-156 किलोमीटर की रफ्तार से गेंदबाजी की। साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज नॉर्त्जे (Nortje) ने कहा, ‘मुझे इस बारे में पता नहीं है कि मैंने 156 किलोमीटर की रफ्तार से गेंदबाजी की है। यह सुनकर अच्छा लग रहा है। मैं तेज गेंदबाजी करते हुए स्टंप्स को निशाना बनाने की कोशिश कर रहा था।’ उन्होंने कहा, ‘हमारे पास अच्छे कोच है। कागिसो रबाडा (Kagiso Rabada) और दूसरे तेज गेंदबाजों के साथ काम करना अच्छा रहा।’ राजस्थान के कप्तान स्टीव स्मिथ (Steven Smith) ने इस हार को निराशाजनक करार देते हुए कहा कि टीम अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा सकी। उन्होंने कहा, ‘निराशाजनक रहा। पिच अच्छी थी लेकिन हम जोस बटलर (Jos Buttler) और बेन स्टोक्स (Ben Stokes) से मिली अच्छी शुरूआत का फायदा नहीं उठा सके। स्टोक्स (Stokes) और संजू सैमसन (Sanju Samson) ने भी अच्छी साझेदारी की लेकिन हमने काफी विकेट गंवा दिए।’ उन्होंने कहा, ‘ऐसी धीमी पिचों पर आखिरी में रन बनाना मुश्किल होता है। किसी बल्लेबाज को लगभग 60 रन बनाने चाहिए थे और आखिर तक खेलना चाहिए था।’

https://ift.tt/2H73uQm
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3lOcHwk

October 14, 2020 at 04:29PM

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

PopAds.net - The Best Popunder Adnetwork