दुबई दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम ने बुधवार को राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाफ मुकाबले में युवा तेज गेंदबाज (Tushar Deshpande) को मौका दिया। दुबई इंटरनैशनल स्टेडियम (Dubai International Cricket Stadium) में खेले गए इस मैच में 25 साल के इस तेज गेंदबाज ने दो विकेट अपने नाम किए। 25 साल के मुंबई के रहने वाले इस गेंदबाज को हर्षल पटेल (Harshal Patel) की जगह मौका दिया गया था। दिल्ली ने जीता टॉस दिल्ली की टीम ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। शिखर धवन (Shikhar Dhawan) और कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की हाफ सेंचुरी की मदद से दिल्ली ने सात विकेट पर 161 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया। देशपांडे ने पारी का पहला ओवर फेंका। इस ओवर में उन्होंने 11 रन दिए। बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने उनकी बोलिंग पर दो चौके लगाए। स्टोक्स को किया आउट हालांकि पारी के 11वें ओवर में जब उन्होंने दोबारा गेंदबाजी के लिए बुलाया गया तो उनके हाथ पहली कामयाबी लगी। अपने दूसरे ओवर की दूसरी ही गेंद पर उन्होंने स्टोक्स (Stokes) को आउट किया। स्लो कटर पर स्टोक्स चूक गए और 41 रन बनाकर आउट हुए। पहला विकेट हासिल कर देशपांडे काफी खुश थे। मैच की आखिरी गेंद पर श्रेयर गोपाल को आउट कर उन्होंने अपना दूसरा विकेट लिया। यह संयोग की बात है स्पोर्ट्स स्टार मैगजीन के बात एक बातचीत में तुषार ने बताया था कि वह साल 2008 के आईपीएल के दौरान एक मैच में बॉल बॉय बने थे। यह मैच वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था। उस समय देशपांडे की उम्र महज 13 साल थी। आईपीएल 2020 की नीलामी में देशपांडे को दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 20 लाख रुपये में खरीदा था। देशपांडे अपने पहले ही मैच में भरोसे पर खरे उतरे हैं। दिल्ली की बोलिंग है दमदार पारी के आखिरी ओवरों में दिल्ली के लिए कगिसो रबाडा और आंद्रे नॉर्त्जे ने शानदार गेंदबाजी की। देशपांडे को पारी का आखिरी ओवर फेंकने की जिम्मदारी दी गई। राजस्थान को आखिरी ओवर में 22 रन की जरूरत थी और राहुल तेवतिया बल्लेबाजी कर रहे थे। तुषार को अजिंक्य रहाणे की मदद मिली जिन्होंने बाउंड्री पर शानदार फील्डिंग करते हुए छक्का बचाया। आखिरी ओवर में देशपांडे ने 8 रन दिए। दिल्ली ने यह मैच 13 रन से जीता। देशपांडे ने अपने चार ओवरों में 37 रन देकर दो विकेट लिए। करियर की उड़ान देशपांडे ने साल 2016-2017 में मुंबई के लिए रणजी ट्रोफी में डेब्यू किया। इसके बाद लिस्ट ए में विजय हजारे ट्रोफी में साल 2018-19 में उन्होंने मुंबई का प्रतिनिधित्व किया।
https://ift.tt/3dvlFva
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3nQmcwE
October 14, 2020 at 06:40PM
No comments:
Post a Comment