धुरंधर बल्लेबाज विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम अपने पहले आईपीएल खिताब की तलाश में जुटी है। टीम में एबी डि विलियर्स और खुद विराट जैसे विस्फोटक बल्लेबाज हैं लेकिन एक बार भी उसके खाते में IPL की चमचमाती ट्रोफी नहीं आ पाई है। जानते हैं- टीम की ताकत और कमजोरी के बारे में -
आरसीबी की टीम में विराट कोहली, एबी डिविलियर्स जैसे दिग्गज और विस्फोटक बल्लेबाज हैं, मगर फिर भी टीम पिछली 12 कोशिशों में अभी तक एक भी खिताब नहीं जीत पाई है। हालांकि आरसीबी तीन बार 2009, 2011 और 2016 में आईपीएल के फाइनल में पहुंची थी और वह तीनों बार खिताब ही मजबूत दावेदार नजर आ रही थी। वहीं पिछले तीन सीजन की बात करें तो 2017, 2018 और 2019 में टीम को काफी संघर्ष करना पड़ा था और टीम निचले पायदान पर रही थी।
RCB टीम में बड़े नाम लेकिन अभी तक नहीं जीत सके एक बार भी खिताब
विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम RCB पिछली 12 कोशिशों में अभी तक एक भी खिताब नहीं जीत पाई है। हालांकि आरसीबी तीन बार 2009, 2011 और 2016 में फाइनल में पहुंची थी और वह तीनों बार खिताब ही मजबूत दावेदार नजर आ रही थी। वहीं पिछले तीन सीजन की बात करें तो 2017, 2018 और 2019 में टीम को काफी संघर्ष करना पड़ा था और टीम निचले पायदान पर रही थी। टीम में कई बड़े नाम हैं और इस बार फैंस को उम्मीद है कि आईपीएल का 13वां सीजन विराट कोहली के लिए लकी साबित होगा। टीम खिताबी सूखे को खत्म करने के इरादे से उतरेगी।
एबी और विराट से उम्मीदें
RCB टीम के पास विराट कोहली और एबी डिविलियर्स के रूप में दुनिया के दो विस्फोटक बल्लेबाज हैं। कोहली इस लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं वहीं पल में मैच का पासा पलटने वाले डिविलियर्स कहीं भी, कैसे भी और कभी भी रन बनाने का माद्दा रखते हैं।
डेल स्टेन जैसा गेंदबाज है मजबूती
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम के पास डेल स्टेन जैसा पेसर और युजवेंद्र चहल जैसा स्पिनर है जो अपने चार ओवर में मैच की दशा-दिशा तय कर सकते हैं। स्टेन जहां टीम के तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुआई करेंगे तो वहीं चहल पर स्पिन विभाग का दारोमदार रहेगा।
टीम में हैं शानदार ऑलराउंडर
क्रिस मॉरिस, मोईन अली और शिवम दुबे जैसे शानदार ऑलराउंडर। मोईन टॉप ऑर्डर में तेजी से रन बटोरने के अलावा अपनी फिरकी में बल्लेबाजों को फंसाना भी जानते हैं, वहीं शिवम के बाजुओं में बड़े शॉट लगाने की भरपूर ताकत है। मॉरिस को इस फ्रेंचाइजी ने इस बार 10 करोड़ रुपये देकर खरीदा है। इनकी कीमत से इनका महत्व समझा जा सकता है।
We’re all Aquaholics. 😉 (1/2) #PlayBold #IPL2020 #WeAreChallengers #Dream11IPL https://t.co/vHb2ETbk0y
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) 1600241930000
ये हैं टीम की 3 कमजोरीआरसीबी की सबसे बड़ी कमजोरी संयोजित टीम न चुन पाना और सही बैटिंग ऑर्डर तय नहीं कर पाना रहा है। टीम को अभी तक स्थाई ओपनिंग जोड़ी नहीं मिली है।
टीम पूरी तरह से विराट और एबी डिविलियर्स पर निर्भर नजर आती रही है। इन दोनों के प्रदर्शन पर ही टीम का भविष्य टिका होता है। कागज पर और भी कई बड़े हिटर्स दिखते हैं लेकिन मैदान पर उनकी हिटिंग नजर नहीं आती है।
बोलिंग डिपार्टमेंट कभी एकजुट होकर प्रदर्शन नहीं कर पाती है। रन लुटाने के लिए आरसीबी के बोलर्स बदनाम हैं। बोलर्स को रनों के प्रवाह को रोकने वाली गेंदबाजी सीखनी होगी।
IPL में ऐसा है आरसीबी का रेकॉर्ड
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम ने अब तक 181 मैच खेले हैं और उसे 83 में जीत मिली है जबकि 92 में शिकस्त झेलनी पड़ी। वहीं, अब तक 5 मैच टाई रहे और 1 का कोई परिणाम नहीं निकल सका। इस टीम का अंतिम चार ओवरों में 159.21 का बैटिंग स्ट्राइक रेट रहा है , जोकि आईपीएल इतिहास में डेथ ओवर्स का बेस्ट स्ट्राइक रेट है।
https://ift.tt/3hxpCA8
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3mC3tVd
September 16, 2020 at 04:41PM
No comments:
Post a Comment