गौरव गुप्ता, मुंबई चार बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई शनिवार से यूएई (IPL in UAE) में शुरू हो रहे आईपीएल के 13वें सीजन की शुरुआत करेगी। रोहित शर्मा () की कप्तानी में मुंबई की टीम अपने 5वें खिताब के लिए जोर लगाएगी। इस बीच मुंबई के लिए चर्चा का विषय यह भी है कि आखिर रोहित किस नंबर पर बैटिंग करेंगे? टीम इंडिया के लिए रोहित तीनों फॉर्मेट में ओपन करना पसंद करते हैं लेकिन आईपीएल में बीते कुछ सालों से कभी नंबर 3 और 4 पर खेलते दिखे हैं और उन्हें यहां ओपनिंग पर बहुत ही कम मौकों पर देखा गया है। हालांकि जानकार भी यह मानते हैं कि ओपनिंग करते हुए टीम इंडिया के लिए रोहित के जो बेमिसाल रेकॉर्ड्स हैं उसके आधार पर उन्हें ओपनिंग ही करनी चाहिए। गुरुवार को आबूधाबी से ऑनलाइन प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए रोहित ने यह साफ कर दिया है कि इस बार वह ओपन करना चाहेंगे। आईपीएल के इस सबसे सफल कप्तान ने कहा, 'मैं इस बार साउथ अफ्रीकी विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक के साथ पारी की शुरुआत करने उतरूंगा।' मुंबई के खेमे में इस बार ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज क्रिस लिन भी हैं, जो कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हुए अपने विस्फोटक अंदाज से सभी को रू-ब-रू करा चुके हैं। लेकिन मुंबई के कोच महेला जयवर्धने साफ कर दिया है कि टीम रोहित-डि कॉक की जोड़ी के साथ टूर्नमेंट में आगे बढ़ेगी। पिछले सीजन रोहित और डि कॉक की जोड़ी ने मुंबई के लिए जमकर धमाल मचाया था। इस जोड़ी ने बीते सीजन 15 मैच खेलकर 37.66 की औसत से 565 रन जोड़े थे। आईपीएल के इस सत्र में 33 वर्षीय रोहित ने 28.92 की औसत से 2 फिफ्टी समेत 405 रन बनाए थे, जबकि डि कॉक ने 35.26 की औसत से 16 पारियों में 529 रन अपने नाम किए थे, जिनमें 4 फिफ्टी भी शामिल थीं।
https://ift.tt/2FNwWul
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3c9uB8S
September 17, 2020 at 05:19PM
No comments:
Post a Comment