बिहार में असिस्टेंट प्रोफेसर के 4638 पदों पर वैकेंसी, कैसे करें आवेदन - Latest News, Breaking News, National News, World News, India News - NewsStone18

Latest News, Breaking News, National News, World News, India News - NewsStone18

Information to Everyone

PopAds.net - The Best Popunder Adnetwork

Post Top Ad

PopAds.net - The Best Popunder Adnetwork

बिहार में असिस्टेंट प्रोफेसर के 4638 पदों पर वैकेंसी, कैसे करें आवेदन

Share This
Bihar notification, application process detail: अगर आप राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (UGC NET) क्वालिफाइड हैं, आपके लिए बिहार में सरकारी नौकरी () पाने का शानदार मौका है। बिहार स्टेट यूनिवर्सिटी सर्विस कमीशन () ने राज्य में असिस्टेंट प्रोफेसर के 4600 से ज्यादा पदों पर वैकेंसी निकाली है। आयोग इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए राज्य की कई अलग-अलग यूनिवर्सिटीज में विभिन्न विषयों के खाली पद भरेगा। इसके लिए bsusc.bihar.gov.in पर नोटिफिकेशन जारी किया जा चुका है। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। वैकेंसी की डीटेल यहां दी जा रही है। पद का नाम - असिस्टेंट प्रोफेसर पदों की संख्या - 4638 किस विषय के लिए कितने पदों पर वैकेंसी इंग्लिश - 253 उर्दू - 100 ज्योग्राफी - 142 पॉलिटिकल साइंस - 280 इकोनॉमिक्स - 268 फिलॉसफी - 135 साइकोलॉजी - 424 सोशियोलॉजी - 108 एनवायर्नमेंटल साइंस - 104 कॉमर्स - 112 इलेक्ट्रॉनिक्स - 12 पाली - 22 प्राकृत - 10 नेपाली - 01 भोजपुरी - 02 रशियन - 04 जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन - 02 साहित्य - 31 व्याकरण - 36 ज्योतिश - 17 कर्म कांड - 05 धर्म शास्त्र - 09 पुराण - 03 स्टैटिस्टिक्स - 17 एजुकेशन - 10 बायो केमिस्ट्री - 05 संस्कृत - 76 हिंदी - 292 हिस्ट्री - 316 एंसिएंट इंडियन हिस्ट्री - 55 होम साइंस - 83 केमिस्ट्री - 332 बॉटनी - 333 मैथ्स - 261 जूलॉजी - 285 फीजिक्स - 300 अरेबिक - 02 पर्शियन - 14 मैथिली - 43 पर्सनल मैनेजमेंट एंड इंडस्ट्रियल रिलेशन - 18 पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन - 12 रूरल इकोनॉमिक्स - 08 म्यूजिक - 23 बांग्ला - 28 दर्शन - 09 आंबेडकर थॉट - 04 एंथ्रोपोलॉजी - 05 जियोलॉजी - 05 गांधियन थॉट - 02 लॉ - 15 अंगिका - 04 रूरल स्टडी - 01 ये भी पढ़ें : क्या चाहिए योग्यता संबंधित विषय में मान्यता प्राप्त विवि से पीजी डिग्री धारक और यूजीसी नेट क्वालिफाइड उम्मीदवार इस वैकेंसी के लिए आवेदन कर सकते हैं। उम्र सीमा व अन्य योग्यताओं के लिए आगे दिए नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक करें। कैसे करें आवेदन इस वैकेंसी के लिए उम्मीदवारों को बीएसयूएससी की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन की प्रक्रिया 23 सितंबर 2020 से शुरू हो चुकी है। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख 2 नवंबर 2020 (शाम 5 बजे तक) है। ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने के बाद आपको उसका प्रिंट आउट निकालकर, सभी जरूरी दस्तावेजों, डिग्री, सर्टिफिकेट के साथ बिहार स्टेट यूनिवर्सिटी सर्विस कमीशन के कार्यालय में भेजना होगा। सभी फोटो कॉपी सेल्फ अटेस्ट होनी चाहिए। इसे केवल रजिस्टर्ड पोस्ट या स्पीड पोस्ट के जरिए ही भेजें। आपके आवेदन की हार्ड कॉपी कमीशन ऑफिस में 24 नवंबर 2020 तक प्राप्त हो जानी चाहिए। ये भी पढ़ें : कैसे होगा सेलेक्शन इन पदों पर योग्य उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। इस परीक्षा की तारीख बाद में बताई जाएगी। नोटिफिकेशन के लिए आवेदन करने के लिए BSUSC की वेबसाइट पर जाने के लिए

https://ift.tt/3iTygdE
from Education News: एजुकेशन न्यूज, Latest Exam Notifications, Admit Cards and Results, Job Notification, Sarkari Exams, सरकारी जॉब्स, सरकारी रिजल्ट्स, Career Advice and Guidance, करियर खबरें `- Navbharat Times https://ift.tt/33Tw1AX

September 23, 2020 at 05:40PM

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

PopAds.net - The Best Popunder Adnetwork