कोविड-19 वैक्सीन (Covid-19 Tika) को लेकर केंद्र सरकार ने ताजा जानकारी दी है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ हर्षवर्धन के अनुसार, भारत में जो वैक्सीन कैंडिडेट्स हैं, उनमें से तीन ऐसी हैं जो फेज 1, 2 और 3 में पहुंच गई हैं। हर्षवर्धन ने गुरुवार को राज्यसभा में बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गाइडेंस में एक्सपर्ट्स का एक ग्रुप भी बना है जो वैक्सीन से जुड़े डेवलपमेंट्स पर नजर रखे हुए हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि अगले साल की शुरुआत में भारत के भीतर कोविड-19 वैक्सीन उपलब्ध हो जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि हम दुनिया के उन गिने-चुने देशों में से हैं जिन्होंने इस वायरस को आइसोलेट किया है। हालांकि मंत्री ने ताकीद करते हुए कहा कि वैक्सीन जब आएगी तो जादू की तरह एक मिनट में 135 करोड़ लोगों को लगाकर इम्युनिटी नहीं दे पाएगी। हर्षवर्धन ने कहा कि उतनी वैक्सीन तैयार होने में वक्त लगेगा। हषवर्धन ने यह तो नहीं बताया कि कौन सी तीन वैक्सीन कैंडिडेट्स हैं जो डेवलपमेंट में हैं, लेकिन भारत में फिलहाल कोविड-19 की कई वैक्सीन डेवलप हो रही हैं। उनमें से टॉप-3 कौन सी हैं, आइए जानते हैं।
https://ift.tt/eA8V8J
from The Navbharattimes https://ift.tt/3c9NDMn
September 17, 2020 at 05:18PM
No comments:
Post a Comment