IPL को लेकर BCCI से क्यों खुश नहीं है ब्रॉडकास्टर - Latest News, Breaking News, National News, World News, India News - NewsStone18

Latest News, Breaking News, National News, World News, India News - NewsStone18

Information to Everyone

PopAds.net - The Best Popunder Adnetwork

Post Top Ad

PopAds.net - The Best Popunder Adnetwork

IPL को लेकर BCCI से क्यों खुश नहीं है ब्रॉडकास्टर

Share This
मुंबईइंडियन प्रीमियर लीग (IPL) को लेकर भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) पास एक अच्छा प्लान है। वह चाहता है कि लीग 26 सितंबर (शनिवार) से शुरू हो और 8 नवंबर (रविवार) को समाप्त हो जाए। कुल 44 दिन में 60 मैच खेले जाएं। इस बारे में ब्रॉडकास्टर स्टार इंडिया और फ्रैंचाइजी को भी जानकारी है। हालांकि, वह इस शेड्यूल से खुश नहीं है। उसकी वजह है दीवाली का सप्ताह। सूत्रों के अनुसार, स्टार इस शेड्यूल के दौरान विज्ञापनों की डील चाहता है और वह दीवाली सप्ताह का अच्छे से उपयोग करना चाहता है। दीवाली 14 नवंबर को है और स्टार चाहता है कि आईपीएल उस सप्ताह के अंत में समाप्त हो। बीसीसीआई के शेड्यूल का विरोध करने वालों का कहना है कि इसका मतलब दोपहर के मैच अधिक होंगे, जो दृश्यता और रेटिंग को प्रभावित करेगा। इसलिए ऐसा शेड्यूल चाहती है बीसीसीआईदीवाली की तारीखों के लिए बीसीसीआई के उत्साह में कमी क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के प्रति अपनी प्रतिबद्धता से उपजी है। दरअसल, भारत इस साल के अंत में तीन दिसंबर से शुरू होने वाली चार टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगा, जिसके लिए टीम को बहुत पहले जाना होगा। बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'अगर आईपीएल 8 नवंबर तक समाप्त हो जाता है, तो टीम 10 को ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भर सकती है। अनिवार्य कोविड-19 जांच से गुजरना, अभ्यास और वार्म-अप मैचों को सयम रहते शुरू करना होगा ताकि पहला टेस्ट निर्धारित समय से शुरू हो सके। इसके अलावा भारत प्रस्तावित डे-नाइट टेस्ट से पहले एक दिन-रात का वार्म-अप मैच खेलना चाहता है और यह शेड्यूल में शामिल होगा।' आखिरी मुहर लगनी बाकी26 सितंबर से 8 नवंबर तक आईपीएल को अस्थायी रूप से आयोजित किया जाना है। हालांकि गवर्निंग काउंसिल को अभी अंतिम बैठक करनी है और इसे मंजूरी देनी है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद () द्वारा औपचारिक रूप से इस साल के T20 विश्व कप को स्थगित करने की घोषणा के बाद तारीखें सार्वजनिक होने की उम्मीद है। स्टार ने 2018 में आईपीएल प्रसारण अधिकार 16,347 करोड़ रुपये की समेकित बोली के साथ खरीदे और बीसीसीआई को 3,500 रुपये से 4,000 करोड़ रुपये का भुगतान पांच साल के अधिकार चक्र के हिस्से के रूप में किया। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने पिछले हफ्ते 3 दिसंबर से 6 फरवरी तक अपनी टी 20 संपत्ति, बिग बैश लीग (बीबीएल) के लिए 65 मैचों की एक 65-दिवसीय विंडो की घोषणा की है।

https://ift.tt/3hghc09
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2BePOjX

July 19, 2020 at 04:35PM

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

PopAds.net - The Best Popunder Adnetwork