पिछले कई दिनों से डीजल की कीमतों (Diesel Price) में ठहर-ठहर कर हो रही बढ़ोतरी पर आज विराम लगा। दरअसल, डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी से फलों-सब्जियों (Fruits & Vegetables) और दैनिक उपयोग के सामानों (Goods of daily need) में एक बार फिर से महंगाई का दौर दिखने लगा है। इन सब सामानों की ढुलाई ट्रकों से ही होती है और ट्रक डीजल से चलता है। यही वजह है कि ट्रक का भाड़ा (Truck freight rate) बढ़ना शुरू हो गया है, जिससे इन वस्तुओं की कीमत पर असर पड़ा है। दिल्ली में आज डीजल और पेट्रोल की कीमतें यथावत रहीं, जबकि कल डीजल में 12 पैसे का उछाल आया था।
https://ift.tt/eA8V8J
from The Navbharattimes https://ift.tt/30x5FmA
July 20, 2020 at 03:11PM
No comments:
Post a Comment