एन. जायसवाल, छपरा। सांप का नाम सुनते ही किसी की भी हालत खराब हो जाए, लेकिन छपरा के एक शख्स को सांप से कोई डर नहीं लगता। उसकी पहचान इलाके में सांपों के दोस्त के तौर पर थी। हालांकि, उसका ये शौक उसके लिए भारी पड़ गया। पूरा मामला छपरा के गौरा ओपी थाना क्षेत्र का है। जहां दामोदरपुर रामपुर में रहने वाले 40 वर्षीय संतोष प्रसाद उर्फ महाकाल की मौत रविवार को एक सांप के काटने से हो गई। संतोष प्रसाद की सांपों से दोस्ती के किस्से पूरे क्षेत्र में फेमस थे। सांपों से इसी दोस्ती के कारण पूरे गांव में लोग उसे महाकाल के नाम से पुकारते थे। संतोष के घर पर भी दो चार सांप अकसर घुमते मिल जाते थे । संतोष और उनका पूरा परिवार सांपों के साथ परिवार के सदस्यों की भांति घुल-मिलकर रहता और उनकी परवाह करता था। कभी किसी सांप ने संतोष और उसके परिजन को नुकसान नहीं पहुंचाया था। संतोष के इस विलक्षण गुण के कारण उसे दूर-दूर से लोग सांप पकड़ने के लिए बुलाते थे। संतोष भी लोग के बुलाने पर खेल-खेल में सांप को पकड़ अपने काबू में कर लेता था। मिली जानकारी के अनुसार संतोष को रविवार को भी रामपुर मठियां में एक सांप को पकड़ने के लिए बुलाया गया था। सांप को पकड़ने के दौरान ही उस विषैले सांप ने संतोष को डंस लिया। जिससे उसकी स्थति बिगड़ने लगी। आनन फानन में ग्रामीण उसे सदर अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सांप के साथ खेलने वाले व्यक्ति की सांप के डसने से मौत की सूचना पर पूरा गांव स्तब्ध रह गया। हालांकि गांव वाले और उसके परिजन अब भी मान रहे हैं कि उसकी मौत किसी सांप के काटने से नहीं हो सकती। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है।
https://ift.tt/eA8V8J
from The Navbharattimes https://ift.tt/3h76KJ2
June 07, 2020 at 04:39PM
No comments:
Post a Comment