नई दिल्लीविंसी प्रीमियर टी-10 लीग 2020 में रेकॉर्ड का बनना शुरू हो गया है। टूर्नमेंट में पहले दिन हैटट्रिक लगी थी, जबकि दूसरे दिन हाईएस्ट रनों का रेकॉर्ड बना। टूर्नमेंट का चौथा मुकाबला शनिवार को डार्क व्यू एक्स्प्लोरर्स (Dark View Explorer) और ला सौएफेयर हाइकर्स () के बीच सेंट विंसेंट एंड ग्रेनेडा पर खेला गया। इस मैच में ला सौएफेयर हाइकर्स ने महज 10 ओवरों में 6 विकेट पर 109 रनों का स्कोर खड़ा किया, जो टूर्नमेंट में किसी टीम का हाई स्कोर है। यही नहीं, यह पहला मौका है जब कोई टीम सैकड़ा पार कर गई है। जवाब में डार्क व्यू ने भी काफी तगड़ी शुरुआत की और उसे आखिरी ओवर में जीत के लिए 13 रन बनाने थे, लेकिन वह लक्ष्य को हासिल नहीं कर सकी। डार्क टीम 10 ओवर में 3 विकेट पर 103 रन बना सकी। ला सौएफेयर हाइकर्स ने इस तरह डार्क व्यू एक्स्प्लोरर्स को 6 रन से हरा दिया। उसके लिए लिंडन जेम्स ने सबसे ज्यादा 48 रन की पारी खेली। दूसरी ओर, हाइकर्स की टीम ने 10 ओवर में 6 विकेट पर 109 रन बनाए। उसके लिए डिलन डगलस ने 20 गेंद पर 40 रन और सलवान ब्राउन ने 15 गेंद पर 23 रन की पारी खेली। डार्क व्यू के लिए डेरोन ग्रीव्स ने 4 विकेट लिए। अन्य मैचों की बात करें तो 5वें मैच में साल्ट पॉन्ड ब्रेकर्स ने फोर्ट चार्लोट स्ट्राइकर्स को 21 रनों से हराया, जबकि छठे मैच में ग्रेंडाइन डावर्स को बॉटेनिक ग्रार्डंस रैंजर्स ने 7 विकेट से हराया।
https://ift.tt/3eeZt7M
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3ggmVUb
May 23, 2020 at 04:24PM
No comments:
Post a Comment