नई दिल्ली भारत में कोविड- 19 (Covid- 19) के प्रकोप से पहले टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज () का वक्त बहुत शानदार चल रहा था। टेस्ट टीम से अपनी जगह गंवा चुके राहुल ने लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में अपने पांव मजबूती से जमा लिए थे और उन्होंने बैटिंग के साथ-साथ विकेटकीपिंग का जिम्मा भी बखूबी संभाला था। इस बीच कोरोना वायरस ने सबकुछ रोक दिया और बीते दो महीने से जारी लॉकडाउन (Lockdown) ने सभी के अरमानों पर पानी फेर दिया। केएल राहुल भी इन्हीं में से एक हैं। लॉकडाउन के इस दौर में क्रिकेटर्स को आईपीएल खेलना था। इस टी20 टूर्नमेंट में केएल राहुल का प्लान था कि अपनी आईपीएल टीम किंग्स XI पंजाब (KXIP) के लिए खेलकर अपनी विकेटकीपिंग और बैटिंग से एक बार फिर सिलेक्टर्स को प्रभावित करें और टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम में अपना दावा और भी पुख्ता करें। लेकिन राहुल के सभी प्लान्स लॉकडाउन की भेंट चढ़ गए। ऐसे में राहुल समेत सभी युवा क्रिकेटर्स का टेंशन में आना लाजमी है। राहुल ने अपने टि्वटर अकाउंट पर अपनी एक तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें वह उदास बैठे दिख रहे हैं। इस तस्वीर में राहुल छोटे बालों में नजर आ रहे हैं। इसका कारण भी उन्होंने लॉकडाउन को ही बताया है। अपनी इस फोटो पर राहुल ने कैप्शन दिया, 'दिमाग गया, अब बाल भी गए।' इस कैप्शन के साथ राहुल ने दो इमोजी भी यूज किए हैं, जिसमें से एक सिर फंटने वाला है और दूसरे इमोजी में ताला है।
https://ift.tt/3ggtdTN
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3ghlZ1E
May 23, 2020 at 05:22PM
No comments:
Post a Comment