कोलकाताघातक कोरोना वायरस () महामारी से बचाव के तौर पर लागू लॉकडाउन के चलते यहां फंसे कोलकाता के फुटबॉल क्लबों और ईस्ट बंगाल के विदेशी खिलाड़ियों और कोचों का पहला जत्था पांच मई से स्वदेश लौटेगा। ईस्ट बंगाल के एक स्पेनिश फुटबॉलर ने कहा, ‘हम पहले यह बंदोबस्त करने में लगे हैं कि दिल्ली कैसे पहुंचे। पहला बैच पांच मई को जाएगा।’ विदेशी खिलाड़ी और कोचिंग स्टाफ के सदस्य अपने-अपने दूतावासों के संपर्क में हैं और उनके लिए विशेष विमान का इंतजाम किया जा रहा है। ईस्ट बंगाल टीम में स्पेन के पांच खिलाड़ी और कोच मारियो रिवेरा है जबकि कोस्टा रिका और सेनेगल के भी एक एक खिलाड़ी हैं। पढ़ें, मोहन बागान टीम में स्पेन के पांच, त्रिनिदाद , सेनेगल और ताजिकिस्तान के एक एक खिलाड़ी हैं। मोहन बागान के सहायक कोच पोलैंडसे और ट्रेनर लिथुआनिया से हैं।
https://ift.tt/2KM3iEI
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/35aUAcM
April 28, 2020 at 04:14PM
No comments:
Post a Comment