बूढ़ा कहते थे धोनी, फिर ब्रावो बोले- रेस हो जाए - Latest News, Breaking News, National News, World News, India News - NewsStone18

Latest News, Breaking News, National News, World News, India News - NewsStone18

Information to Everyone

PopAds.net - The Best Popunder Adnetwork

Post Top Ad

PopAds.net - The Best Popunder Adnetwork

बूढ़ा कहते थे धोनी, फिर ब्रावो बोले- रेस हो जाए

Share This
नई दिल्लीआईपीएल फ्रेंचाइजी चेन्नै सुपर किंग्स के कप्तान और उनके इस टीम के साथी ड्वेन ब्रावो के बीच वानखेड़े स्टेडियम में 2018 फाइनल के बाद की दौड़ की यादें क्रिकेट प्रेमियों के बीच अब भी ताजा हैं। ब्रावो ने अब खुलासा किया है कि यह एक चुनौती थी जो उन्होंने धोनी को दी थी, क्योंकि चेन्नै के कप्तान पूरे सीजन में उन्हें 'बूढ़ा' कहकर चिढ़ाते थे। ब्रावो ने इंस्टाग्राम पर लाइव चैट के दौरान कहा, ‘पूरे सीजन के दौरान धोनी यह कहते थे कि मैं बूढ़ा हूं। वो मुझे काफी सुस्त कहते थे। फिर एक दिन मैंने धोनी से कहा कि मैं आपको विकेटों के बीच दौड़ लगाने का चैलेंज देता हूं। तब उन्होंने कहा, कोई मौका नहीं। तो मैंने टूर्नमेंट के बाद उनसे ऐसा करने को कहा।’ देखें, करियर में 40 टेस्ट, 164 वनडे और 71 टी20 इंटरनैशनल मैच खेलने वाले ब्रावो ने बताया, ‘हमने यह दौड़ बीच टूर्नमेंट में नहीं करने का फैसला किया क्योंकि हम में से किसी को भी हैमस्ट्रिंग हो जाती तो काफी दिक्कत होती। हमने फाइनल के बाद चैलेंज पूरा किया। रेस बहुत करीबी थी, हालांकि धोनी ने मुझे हरा दिया। यह एक अच्छी दौड़ रही।’ धोनी के लिए बना रहे गाना ब्रावो अपनी आईपीएल टीम के कप्तान धोनी के लिए एक गाना भी बना रहे हैं। चेन्नै सुपर किंग्स ने एक वीडियो क्लिप शेयर की है जिसमें वह धोनी के लिए गाना गाता नजर आ रहे हैं। इस वीडियो क्लिप में ब्रावो जो बोल गुनगुना रहे हैं, वे कुछ इस तरह हैं- एमएस धोनी.. नंबर 7.. एमएस धोनी.. नंबर 7 .. ऑल ऑफ रांची शाउटिंग धोनी.. ऑल ऑफ इंडिया शाउटिंग माही.. ऑल ऑफ चेन्नै शाउटिंग थाला.. एमएस धोनी .. ब्रावो आईपीएल में अब तक 134 मैच खेल चुके हैं और उन्होंने 1483 रन बनाए हैं जिसमें 5 अर्धशतक शामिल हैं। वह पिछले सीजन में भी धोनी की कप्तानी वाली टीम सीएसके से खेले थे। चेन्नै टीम ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में 3 बार आईपीएल ट्रोफी जीती है। (एजेंसी से इनपुट)

https://ift.tt/2VOT7V4
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2zj8cH5

April 20, 2020 at 05:12PM

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

PopAds.net - The Best Popunder Adnetwork