हैदराबादसुमित पास्सी के इंजरी टाइम में किए गए गोल की मदद से जमशेदपुर एफसी ने गुरुवार को यहां जीएमसी बालयोगी स्टेडियम में इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल मैच में हैदराबाद एफसी के खिलाफ 1-1 से ड्रॉ खेला। नेस्टर गोर्डिलो ने 39वें मिनट में मेजबान टीम के लिए गोल दागा और टीम की निगाहें सत्र में दूसरी जीत दर्ज करने पर लगी थीं लेकिन पास्सी के अंत में किए बराबरी गोल ने हैदराबाद की उम्मीदें तोड़ दीं। हैदराबाद 17 मैचों में सात अंक से तालिका में निचले पायदान पर बना हुआ है जबकि जमशेदपुर 18 अंक लेकर सातवें स्थान पर है। गोर्डिलो ने मुकाबले में हाफ टाइम से पहले गोल कर मेजबान टीम को 1-0 से आगे कर दिया। निर्धारित समय तक भी स्कोर मेजबानों के पक्ष में था लेकिन पास्सी ने इंजरी टाइम में बराबरी का गोल दाग दिया।
https://ift.tt/2OTv30D
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3bykSbz
February 13, 2020 at 05:10PM
No comments:
Post a Comment