चेन्नैदेश के शीर्ष स्क्वैश खिलाड़ी जोशना चिनप्पा और ने शनिवार को यहां 77वीं सीनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप में क्रमश: 18वां और 13वां खिताब अपने नाम किया। चेन्नै की शीर्ष वरीय जोशना ने तन्वी खन्ना के खिलाफ पहला गेम गंवा दिया लेकिन इसके बाद उन्होंने वापसी करते हुए 8-11, 11-6, 11-4, 11-7 से जीत हासिल की। पिछले साल जोशना ने पुणे में 16वां राष्ट्रीय खिताब जीतकर भुवनेश्वरी कुमार के रेकॉर्ड की बराबरी की थी। उन्होंने पहला राष्ट्रीय खिताब 2000 में जीता था, तब से उन्होंने महज दो मैच, दोनों फाइनल्स गंवाए हैं। वहीं, घोषाल ने युवा दूसरे वरीय अभिषेक प्रधान को 11-6, 11-5, 11-6 से मात देकर खिताब अपने नाम किया।
https://ift.tt/2HoAAZ8
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/39EmUp2
February 15, 2020 at 05:19PM
No comments:
Post a Comment