वेलिंग्टन वेलिंग्टन के बेसिन रिजर्व मैदान पर खेले गए टेस्ट सीरीज के पहले मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को 10 विकेट से हरा दिया। अपनी दूसरी पारी में भारत 191 के स्कोर पर आउट हो गया जिससे न्यूजीलैंड को जीत के लिए 9 रनों का मामूली सा लक्ष्य मिला। कीवी टीम ने दूसरे ओवर में ही इसे हासिल कर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली। इसके साथ ही टेस्ट चैंपियनशिप में टीम इंडिया को पहली हार मिली। हार के बाद भारतीय कप्तान बेहद निराश नजर आए। कोहली ने कहा कि यह बात साफ है कि हम बिलकुल प्रतिस्पर्धी नहीं थे। कोहली ने कहा कि अगर कीवी टीम के सामने 220-230 का लक्ष्य रखते तो बेहतर होता। निचले क्रम के बल्लेबाजों को रन बनाने दिए कप्तान ने कहा कि एक गेंदबाजी यूनिट के रूप में हमने अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि विकेट बाद में बल्लेबाजी के लिए बेहतर हो गई। कोहली ने कहा कि न्यूजीलैंड के आखिरी तीन बल्लेबाजों ने 120 रन जोड़े और इसी ने हमें मैच से बाहर कर दिया। साव नैचरल स्ट्रोक प्लेयर पृथ्वी साव दोनों पारियों में नाकाम रहे लेकिन कोहली का मानना है कि खिलाड़ियों पर अधिक नाराज होने की जरूरत नहीं है। मैच प्रजेंटेशन के दौरान कोहली ने कहा कि यह भारत से बाहर पृथ्वी का पहला मुकाबला था। वह नैसर्गिक रूप से आक्रामक बल्लेबाज हैं और उम्मीद है कि रन बनाने का रास्ता वह जल्द ही तलाश लेंगे। कप्तान ने मयंक अग्रवाल की भी तारीफ की और कहा उन्होंने दोनों पारियों में अच्छी शुरुआत की। कोहली ने कहा, 'अग्रवाल और रहाणे ही ऐसे बल्लेबाज रहे जिन्होंने कुछ लय हासिल की।' न्यूजीलैंड की 100वीं टेस्ट जीत टेस्ट क्रिकेट में यह कीवी टीम की 100वीं जीत थी। इसके साथ ही टेस्ट चैंपियनशिप में भारतीय टीम की यह पहली हार है। तेज उछालभरी पिच पर भारतीय बल्लेबाज बुरी तरह लड़खड़ाते नजर आए। और चौथे दिन के पहले सेशन में ही मुकाबला हार गई। कीवी टीम ने अपने 441वें मैच मे 100वीं जीत हासिल की। भारतीय बल्लेबाजी रही नाकाम भारतीय बल्लेबाज दोनों ही पारियों मे नाकाम रहे। पहली पारी में 165 पर ऑल आउट होने वाली टीम इंडिया दूसरी पारी में भी बड़ा स्कोर हासिल नहीं कर पाई। तीसरे दिन जब रहाणे और हनुमा विहारी दिन का खेल खत्म होने के बाद लौटे तो स्कोर 4 विकेट पर 144 रन था। तब उम्मीद थी कि ये दोनो चौथे दिन बड़ा स्कोर बनाकर न्यूजीलैंड के लिए कुछ चुनौती पेश करेंगे। लेकिन ऐसा नहीं हो पाया और आखिर में भारतीय टीम सिर्फ 191 पर ऑल आउट हो गई। कीवी टीम के तेज गेंदबाजों टिम साउदी और ट्रेंट बोल्ट दूसरी पारी में क्रमश: 5 और 4 विकेट लिए।
https://ift.tt/3a2R99j
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2ViHHKG
February 23, 2020 at 03:00PM
No comments:
Post a Comment