चेन्नै वनडे: पिच, मौसम, प्लेइंग-XI.. जानें सब - Latest News, Breaking News, National News, World News, India News - NewsStone18

Latest News, Breaking News, National News, World News, India News - NewsStone18

Information to Everyone

PopAds.net - The Best Popunder Adnetwork

Post Top Ad

PopAds.net - The Best Popunder Adnetwork

चेन्नै वनडे: पिच, मौसम, प्लेइंग-XI.. जानें सब

Share This
चेन्नैएक वक्त था जब विश्व क्रिकेट में वेस्ट इंडीज के विजय रथ को रोकना लगभग नामुमकिन था। तब भारत ने इस टीम के खिलाफ कई मैच गंवाए जिससे वनडे क्रिकेट में भारत का विंडीज के खिलाफ जीत-हार का समीकरण बेहद खराब था लेकिन अब समय बदल चुका है। अब वक्त टीम इंडिया का है। भारत और वेस्ट इंडीज के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नै में खेला जाएगा। भारत का फोकस टी20 सीरीज में मिली जीत के बाद वनडे सीरीज भी अपने नाम करने पर है और वह इस मुकाबले को जीतकर सीरीज में बढ़त बनाना चाहेगा। पढ़ें, आज जीते तो समीकरण बदलेगाआज (रविवार) होने वाले वनडे मैच को भारत अगर जीत जाता है तो पहली बार इस टीम के खिलाफ जीत-हार के समीकरण में वह आगे निकल जाएगा। इस मैच से पहले दोनों टीमों के खाते में 62-62 जीत दर्ज हैं। भारतीय टीम को हालांकि टी20 सीरीज के एक मैच में मुंह की खानी पड़ी थी और विंडीज टीम ने साबित किया था कि मुकाबला एकतरफा नहीं होगा। वनडे सीरीज में भी मेहमान टीम की कोशिश भारत को उसके घर में कड़ी टक्कर देने की होगी। मौसम पर नजरेंइस बीच हालांकि मैच में मौसम खलनायक का रोल अदा कर सकती है, क्योंकि चेन्नै में लगातार घने बादलों और बारिश का सिलसिला मैच से पहले लगातार जारी था। यह एक सामान्य बात है कि दिसंबर महीने में इस शहर में खासी बारिश होती है, बावजूद इसके यहां वनडे का आयोजन कराने का फैसला किया गया। रात को भारी बारिश के कारण मैदान गीला होने से मैच की पूर्व संध्या पर भारतीय टीम का प्रैक्टिस सेशन भी रद्द करना पड़ा।मैच से पहले चेन्नै का मौसम चिंता का सबब है। शुक्रवार से ही बारिश हो रही है और शनिवार को भी आसमान घने बादलों से घिरा था। दोनों टीमों की नजर चेन्ने में मौसम पर भी टिकी होंगी। पिचएम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच धीमी मानी जाती है जो परंपरागत रूप से स्पिनरों की मददगार है। सितंबर-2017 में यहां हुए वनडे में युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव की स्पिन जोड़ी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत में पांच विकेट झटके थे। पढ़ें, टारगेट नंबर-10प्रबल दावेदार भारत कैरेबियाई टीम के खिलाफ लगातार 10वीं द्विपक्षीय वनडे सीरीज जीतने को बेताब है। मेजबान टीम को हालांकि तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और ओपनर शिखर धवन की कमी खलेगी। भुवनेश्वर की ग्रोइन में चोट है, जबकि धवन मुश्ताक अली ट्रोफी के दौरान लगी चोट से अब तक नहीं उबर पाए हैं। मुंबई के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर चोटिल भुवनेश्वर के विकल्प के तौर पर शामिल किए गए हैं। मुंबई में ओपनर रोहित शर्मा और लोकेश राहुल के अलावा कप्तान की शानदार पारियों से टी20 सीरीज जीतने के बाद भारतीय टीम लय में है। वनडे में भी ओपनिंग की जिम्मेदारी रोहित-राहुल को सौंपी जा सकती है। पंत पर प्रेशरसभी की नजरें विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पर भी टिकी होंगी जो पिछले कुछ समय से बल्ले और ग्लव्स के साथ असरदार प्रदर्शन करने में नाकाम रहे हैं। पहले वनडे में उन्हें एक बार फिर कोहली और टीम मैनेजमेंट के भरोसे पर खरा उतरने का मौका मिलेगा। चहल और कुलदीप को साथ मिलेगा मौका!यह भी देखना होगा कि युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव की स्पिन जोड़ी को चेपक की स्पिन की माकूल पिच पर एक बार फिर साथ खेलने का मौका मिलता है या नहीं। ये दोनों पिछली बार वर्ल्ड कप में एक साथ खेले थे। अनुभवी मोहम्मद शमी और दीपक चाहर संभवत: तेज गेंदबाजी आक्रमण में शामिल होंगे और उन्हें वेस्ट इंडीज के आक्रामक बल्लेबाजों की चुनौती का सामना करना होगा। विंडीज को खलेगी लुईस की कमीदूसरी ओर, वेस्टइंडीज को उम्मीद होगी कि मुंबई में अंतिम टी20 के दौरान फील्डिंग करते हुए चोटिल हुए आक्रामक ओपनर इविन लुईस वनडे सीरीज में खेल पाएंगे। वेस्ट इंडीज के बल्लेबाजों को आक्रामक बल्लेबाजी करने के अलावा विकेट भी बचाने होंगे जिससे कि अंतिम ओवरों में तेजी से रन जुटाए जा सकें। शिमरॉन हेटमायर और निकोलस पूरन ने टी20 में अपनी क्षमता दिखाई है और अगर वेस्ट इंडीज को भारत को चुनौती देनी है तो 50 ओवर फॉर्मेट में भी उन्हें ऐसा ही करना होगा। कप्तान को अच्छे प्रदर्शन कर टीम के अपने साथियों को प्रेरित करना होगा। टीम के बोलिंग अटैक की अगुआई शेल्डन कॉटरेल करेंगे। संभावित प्लेइंग XIभारत : लोकेश राहुल, रोहित, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, केदार जाधव, शिवम दुबे, दीपक चाहर, कुलदीप, युजवेंद्र और मोहम्मद शमी। वेस्ट इंडीज : सुनील अम्बरीश, शाई होप, रोस्टन चेज, हेटमायर, निकोलस पूरन, पोलार्ड (कप्तान), रोमारियो शेफर्ड, खैरी पियरे, हेडन वॉल्श जूनियर, कीमो पॉल, अल्जारी जोसफ।

https://ift.tt/36BW4fs
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2tkDbiX

December 14, 2019 at 04:40PM

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

PopAds.net - The Best Popunder Adnetwork