पैरिसस्टार फुटबॉलर और अमेरिका की दिग्गज मेगन रेपिनो बैलन डी ओर समारोह में साल के बेस्ट पुरुष और महिला फुटबॉलर का खिताब जीतने की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं। अमेरिका ने बीते साल सुपरस्टार महिला फुटबॉलर रेपिनो के रहते हुए चौथी बार वर्ल्ड कप खिताब पर कब्जा किया था। वहीं इस बात के आसार बहुत ज्यादा हैं कि ला लीगा में सबसे ज्यादा 36 गोल दागने वाले मेसी एक बार फिर इस खिताब को अपने नाम करेंगे। इस खिताब के लिए 30 खिलाड़ियों का चयन किया गया। दुनिया भर के 180 पत्रकारों ने अपना वोट देकर विजेता चुना है जिसका ऐलान आज (सोमवार) होगा। पिछले साल क्रोएशिया के कप्तान और मिडफील्डर लुका मोड्रिच ने यह खिताब अपने नाम किया था। पढ़ें, मेसी और पुर्तगाल के ने इस खिताब को सबसे ज्यादा 5-5 बार जीता है। दिलचस्प है कि दोनों ही दिग्गज फुटबॉलरों को 11-11 बार नॉमिनेट किया गया है। यहि बार्सिलोना के स्टार इस ट्रोफी को नाम करने में कामयाब होते हैं तो वह इसे सबसे ज्यादा 6 बार जीतने वाले फुटबॉलर बन जाएंगे।
https://ift.tt/2qaVcz3
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/33FRXNH
December 01, 2019 at 05:31PM
No comments:
Post a Comment