कोलकातापूर्व कप्तान सौरभ गांगुली की अगुआई वाला भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) घरेलू मैचों के मेजबानी शुल्क को बढ़ा सकता है क्योंकि राज्य संघों ने बोर्ड की 88वीं वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में इसमें संशोधन करने का आग्रह किया था। इसके अलावा 60 साल की उम्र पूरी कर चुके 17 स्कोरर को सेवानिवृत करने के फैसले पर पुनर्विचार कर सकता है। रविवार को मुंबई में एजीएम के एक सदस्य ने यह मसला उठाया था। एजीएम में मौजूद एक सदस्य ने कहा, ‘बोर्ड ने गैर अंतरराष्ट्रीय मैचों में मैच के दिनों के लिए मेजबानी शुल्क के रूप में टोकन राशि एक लाख रुपये प्रतिदिन निर्धारित की है। हमने इसमें संशोधन करने के लिए कहा और जिन दिनों मैच न हो उनके लिए भी शुल्क का प्रस्ताव रखा ताकि टीम के अभ्यास सत्र से जुड़ी तमाम व्यवस्थाओं और यात्रा से जुड़ी लागत की भरपाई हो सके।’ पढ़ें, वर्तमान घरेलू सत्र के शुरू होने पर 17 स्कोररों को अनिवार्य रिटायर कर दिया गया जबकि उन्हें पूर्व में इसकी जानकारी भी नहीं दी गई थी। सदस्य ने कहा, ‘इस बारे में बीसीसीआई ने कोई औपचारिक घोषणा नहीं की थी जिससे वे अधर में लटक गए क्योंकि उन्होंने कभी ऐसा नहीं सोचा था। हम चाहते हैं कि बोर्ड कम से कम इस सत्र के लिए इस फैसले पर पुनर्विचार करे ताकि वे अपने भविष्य के लिए योजना बना सकें।’
https://ift.tt/2qW0Wgx
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2RelKdM
December 02, 2019 at 04:58PM
No comments:
Post a Comment