दिल्ली T20I: आज शिवम को डेब्यू का चांस! - Latest News, Breaking News, National News, World News, India News - NewsStone18

Latest News, Breaking News, National News, World News, India News - NewsStone18

Information to Everyone

PopAds.net - The Best Popunder Adnetwork

Post Top Ad

PopAds.net - The Best Popunder Adnetwork

दिल्ली T20I: आज शिवम को डेब्यू का चांस!

Share This
नई दिल्ली अगले साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए कमर कस रही है। वर्ल्ड की तैयारियों में जुटी टीम इंडिया आज राजधानी दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर बांग्लादेश के खिलाफ टी20 मुकाबले में उतरेगी। इस सीरीज के लिए नियमित कप्तान विराट कोहली आराम पर हैं और ऐसे में उनकी जगह रोहित शर्मा टीम की कमान संभाल रहे हैं। भारतीय टीम वर्ल्ड कप के लिए कुछ युवा खिलाड़ियों को आजमाना चाहती है और आज उम्मीद की जा रही है कि मुंबई के ऑलराउंडर खिलाड़ी को डेब्यू का मौका मिल सकता है। घरेलू क्रिकेट में दमदार खेल रहे हैं शिवम दुबे घरेलू क्रिकेट में दुबे लगातार अपने प्रदर्शन से प्रभावित कर रहे थे और आखिरकार सिलेक्टर्स ने जब बांग्लादेश के खिलाफ टीम चुनी तो वह शिवम को टीम इंडिया में एंट्री देने से नहीं रोक पाए। कोटला मैच की पूर्व संध्या पर कप्तान रोहित शर्मा ने भी साफ संकेत दिए हैं कि वह अपनी टीम में शामिल दो युवा क्रिकेटर्स शिवम दुबे और विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन में से किसी एक को मौका जरूर देंगे। कप्तान रोहित का संकेत- दुबे को मिलेगा चांस रोहित के इन संकेतों के बाद ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि पहले मैच के प्लेइंग XI में वह शिवम दुबे को ही चांस देंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि रोहित ने यहां युवा विकेटकीपर खिलाड़ी ऋषभ पंत की भी जमकर प्रशंसा की। ऐसे में साफ है कि 4 साल बाद टीम इंडिया में लौटे दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को अभी अपना दूसरा टी20 मैच खेलने के लिए थोड़ा और इंतजार करना होगा। दुबे की बात करें तो मुंबई का 26 वर्षीय यह खिलाड़ी बॉल और बैट दोनों से उम्दा परफॉर्मेंस देने में माहिर है। दुबे मीडियम पेस बोलिंग और निचले क्रम में आकर ताबड़तोड़ बैटिंग करते हैं। हाल ही में विजय हजारे ट्रोफी के एक मैच में उन्होंने कर्नाटक के खिलाफ महज 67 बॉल की पारी में 118 रन ठोके थे। इस पारी में उन्होंने 7 चौके और 10 छक्के जड़े। इसके अलावा दुबे ने इस टूर्नमेंट 5 विकेट भी अपने नाम किए। T20 वर्ल्ड कप से पहले मिडल ऑर्डर बैटिंग पर टीम इंडिया का फोकस रोहित का मानना है कि अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले मजबूत मध्यक्रम तैयार करने के लिए विकल्पों की कमी नहीं है। इसके साथ ही कप्तान ने अपनी टीम में युवाओं में सुरक्षा का भाव जगाने के लिए यह भी साफ कर दिया कि वह लगातार बदलाव करने की नीति के खिलाफ भी हैं। यानी रोहित ने बता दिया है कि टीम में अपनी जगह पक्की करने की सोच रहे युवाओं को उनके नेतृत्व में अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका भरपूर मिलेगा। मिडल ऑर्डर टीम इंडिया का चैलेंज रोहित ने कहा, ‘हमारे पास बहुत विकल्प हैं। युवा खिलाड़ियों को आत्मविश्वास हासिल करने के लिए अधिक मैच देने होंगे। कुछ साल पहले टीम संतुलित थी, जिसके कारण युवाओं के लिए ज्यादा मौके नहीं थे। इसके अलावा 4, 5, 6 और 7 नंबर के बीच काफी बदलाव होता रहा है। इसलिए यह हमारे लिए इन खिलाड़ियों को आजमाने का सर्वश्रेष्ठ समय है। कई खिलाड़ी हैं जो ये भूमिका निभा सकते हैं।' पिछले कुछ समय से टीम इंडिया का मिडल ऑर्डर उसके लिए एक चुनौती रहा है। जब भी भारतीय शीर्ष क्रम अच्छा प्रदर्शन करता है तो टीम बेहतर स्थिति में होती है, जबकि जब ऐसा नहीं होता है तो मध्यक्रम की कमजोरी खुलकर सामने आ जाती है। कई बड़े चहरे टीम में नहीं तो युवा दिखाएंगे दम इस वक्त टीम के साथ कप्तान विराट कोहली के अलावा जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हार्दिक पंड्या और रवींद्र जडेजा नहीं हैं। ऐसे में मनीष पांडे, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, दीपक चाहर और शार्दुल ठाकुर जैसे खिलाड़ी अपनी जगह स्थाई करने की पूरी कोशिश करेंगे। वहीं घरेलू क्रिकेट में शानदार परफॉर्मेंस करके टीम में आए शिवम दुबे और संजू सैमसन को अगर मौका मिला तो वे भी यहां से वापस लौटना कतई नहीं चाहेंगे।

https://ift.tt/2PJjB91
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2ps2AWu

November 02, 2019 at 05:59PM

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

PopAds.net - The Best Popunder Adnetwork