पिंक बॉल पर सचिन की सलाह विराट के आई काम - Latest News, Breaking News, National News, World News, India News - NewsStone18

Latest News, Breaking News, National News, World News, India News - NewsStone18

Information to Everyone

PopAds.net - The Best Popunder Adnetwork

Post Top Ad

PopAds.net - The Best Popunder Adnetwork

पिंक बॉल पर सचिन की सलाह विराट के आई काम

Share This
सैबाल बोस, कोलकाताजब भारतीय कप्तान शुक्रवार शाम दिग्गज सचिन तेंदुलकर से बातचीत कर रहे थे तो उन्होंने सुझाव दिया कि गुलाबी गेंद के टेस्ट मैच में दूसरे सेशन को नियमित टेस्ट मैच के मॉर्निंग सेशन की तरह लेना चाहिए। कैप्टन कोहली ने रविवार को बांग्लादेश पर भारत की पारी और 46 रन की जीत के बाद कहा, 'जब दिन ढलने लगता है, तो गेंद स्विंग और सीम करने लगती है।' उन्होंने भी वही बात दोहराई जो सचिन ने कही थी। विराट ने कहा, 'इसलिए गुलाबी गेंद के टेस्ट मैच के पहले सेशन में आप लंच से लेकर चायकाल तक सामान्य रूप से खेलते हैं। दूसरा सेशन सुबह के सत्र की तरह होगा और अंतिम शाम की तरह।' इन बदलावों से रणनीतियों में भी सुधार होता है। पढ़ें, सेट हो बल्लेबाज तो भी मुश्किलकप्तान ने कहा, 'योजना में बदलाव होता है, इसलिए रणनीति और टाइमिंग भी बदल जाती है। एक बल्लेबाज के रूप में, आपका सेटअप बदलता है। यहां तक कि अगर आप क्रीज पर सेट हो चुके हैं और अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं तो भी अंधेरा होते ही लाइट्स जलने के बाद आप मुश्किल में पड़ सकते हैं।' विराट का पिंक बॉल से शतककोलकाता के ईडन गार्डन्स के ऐतिहासिक मैदान पर भारत ने अपना पहला पिंक बॉल टेस्ट मैच खेला और जीत दर्ज की। कोहली ने इस मैच में 136 रनों की शानदार पारी खेली और वह बल्लेबाजी के दौरान किसी तरह से मुश्किल में नजर नहीं आए। स्पष्ट रूप से उन्होंने तेंडुलकर के सुझाव को दिल से लिया और उसी तरह से योजना बनाई। पढ़ें, लकी रहे कोहलीकोहली का मानना है कि वह भाग्यशाली रहे, कि जब बल्लेबाजी के लिए उतरे तब रोशनी पहले से ही चमक रही थी। उन्होंने कहा, 'मैं उस समय बल्लेबाजी को उतरा, तब रोशनी थी। इसलिए मुझे उस बदलाव से नहीं गुजरना पड़ा, लेकिन यह भविष्य में एक और चुनौती होगी।' आईपीएल की तरह सोचा31 वर्षीय कोहली ने स्वीकार किया कि दोपहर का सत्र अपेक्षाकृत आसान था। उन्होंने कहा, 'जब मैं बल्लेबाजी को उतरा, तो यह एक आईपीएल मैच के माहौल जैसा लगा। इसलिए आपको लगता है कि 'पहली गेंद से ही शॉट मारो' लेकिन आपको खुद को याद दिलाना होगा कि आपको लंबा खेलना है, इसलिए भी क्योंकि पिच पर गेंद तेजी से आ रही थी।' ऐसा था पिंक बॉल का व्यवहारगुलाबी गेंद के व्यवहार पर कैप्टन कोहली ने कहा कि यह दूधिया रोशनी में ज्यादा सीम होती है। उन्होंने कहा, 'यह दूसरे सेशन के पहले घंटे में काफी स्विंग करती है लेकिन दिन के खेल के अंत तक सीम करती है।'

https://ift.tt/2Dfae9I
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/34nOVis

November 24, 2019 at 04:57PM

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

PopAds.net - The Best Popunder Adnetwork