कोलकाता भारत के पहले डे-नाइट टेस्ट मैच का आयोजन 22 से 26 नवंबर को यहां ईडन गार्डेंस स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच के लिए बीसीसीआई व्यापक स्तर पर तैयारियां कर रहा है। बीसीसीआई अध्यक्ष ने गुरुवार को कहा कि यह मैच भारत के लिए खास होगा और इसी कारण इसके लिए खास लोगों को कोलकाता बुलाने का प्रयास किया जा रहा है। इनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और महान बल्लेबाज सचिन तेंडुलकर जैसी हस्तियां शामिल हैं। सौरभ गांगुली ने कहा, 'हम इसे एक शानदार इवेंट के तौर पर तब्दील करेंगे। 3-4 दिनों में आपको पूरा खाका मिल जाएगा कि क्या होने जा रहा है।' भारत को अपना पहला दिन-रात का टेस्ट मैच बांग्लादेश के साथ खेलना है। बांग्लादेश की टीम अपने भारत दौरे पर 3 टी20 मैच और 2 टेस्ट मैच की सीरीज खेलनी है। वह अपने दौरे की शुरुआत टी20 सीरीज से करेगी, जिसका पहला मैच नई दिल्ली में रविवार को खेला जाएगा। बांग्लादेश की टीम नई दिल्ली पहुंच चुकी है। जानें: गांगुली ने कहा कि इस मैच के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय को भी निमंत्रण भेज दिया गया है। साथ ही बंगाल क्रिकेट संघ (CAB) साल 2000 में बांग्लादेश के साथ पहला टेस्ट मैच खेलने वाली टीम के सदस्यों को भी सम्मानित करेगा। इनमें सचिन भी शामिल हैं। साथ ही सीएबी इस समारोह में भारत के लिए ओलिंपिक में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों- अभिनव बिंद्रा, एमसी मैरी कॉम और पीवी सिंधु को भी सम्मानित करेगा।
https://ift.tt/33frHKR
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/36nwJqi
October 31, 2019 at 05:22PM
No comments:
Post a Comment