'मिले आजादी तो कम नहीं यूपी की लड़कियां' - Latest News, Breaking News, National News, World News, India News - NewsStone18

Latest News, Breaking News, National News, World News, India News - NewsStone18

Information to Everyone

PopAds.net - The Best Popunder Adnetwork

Post Top Ad

PopAds.net - The Best Popunder Adnetwork

'मिले आजादी तो कम नहीं यूपी की लड़कियां'

Share This
नई दिल्ली एयरटेल दिल्ली हाफ मैराथन में एलीट भारतीय महिला वर्ग में मेरठ की ने दूसरा तो देवरिया की चिंता यादव ने तीसरा स्थान हासिल किया। रविवार को यहां आयोजित इस हाफ मैराथन में अपने प्रदर्शन से दोनों खुश थीं लेकिन जब उनसे नवभारत टाइम्स ने पूछा कि आखिर क्या वजह है कि क्षेत्रफल में लगभग दोगुना होने के बाद भी उनके राज्य यूपी की लड़कियां मेडल के मामले में हरियाणा की लड़कियों से मात खा जाती हैं तो दोनों का दर्द छलक उठा। पढ़ें, पारुल और चिंता ने जो सबसे पहला कारण बताया वह यह कि हरियाणा में लड़कियों के प्रति नजरिया बदल गया है। उन्हें खेलने की पूरी छूट मिलती है लेकिन यूपी में अभी भी लोगों का नजरिया नहीं बदला है। लोग अभी भी लड़कियों को खेलने की आजादी नहीं देते। ग्रामीण क्षेत्र में समस्या जटिलदेवरिया की रहने वाली चिंता ने बताया, 'मैंने देखा है कि लोग अभी भी अपनी बेटियों को खेल में करियर बनाने की आजादी नहीं दे रहे हैं। खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में तो स्थितियां काफी खराब हैं। मैं सुना करती थी कि हरियाणा में लड़कियों पर काफी पाबंदियां होती हैं लेकिन वहां की लड़कियां हमसे बेहतर हैं। तभी वह हमसे खेल में काफी आगे हैं।' सुविधाओं की भी कमीदिल्ली के करीबी शहर मेरठ की पारुल ने लड़कियों पर पाबंदी की बात तो स्वीकारा ही साथ ही यह भी कहा कि हरियाणा की तुलना में यूपी में सुविधाएं भी बहुत कम हैं। उन्होंने कहा, 'हमारे यहां खिलाड़ियों को मिलने वाली सुविधाओं में प्रगति नहीं हुई है। दूसरा सरकार के रवैये में भी काफी फर्क है। हरियाणा में खिलाड़ियों को काफी कैश अर्वार्ड मिलते हैं जबकि हमारे यहां यह बहुत कम है। यह भी एक वजह है जिसके चलते बच्चे खेल में आना नहीं चाहते।'

https://ift.tt/31wnsZD
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/32Cuux7

October 21, 2019 at 04:42PM

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

PopAds.net - The Best Popunder Adnetwork