लंदनइंग्लैंड के फुटबॉल क्लब चेल्सी ने यूरोपा लीग में अप्रैल में हुए मैच में टीम के एक अन्य प्रशंसक पर नस्लीय टिप्पणी करने के कारण तीन प्रशंसकों पर प्रतिबंध लगा दिया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 20 साल के जैरोमी बेली ने कहा था कि उन्हें स्लाविया प्राग में अपनी त्वचा के रंग के कारण नस्लीय फब्तियों का शिकार होना पड़ा था। रिपोर्ट के मुताबिक, जिन समर्थकों पर चेल्सी ने प्रतिबंध लगाया है, उन्हें आजीवन प्रतिबंध भी झेलना पड़ सकता है। बेली को शुरु में लगा था कि उनका मामला दबा दिया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘यह परिणाम है जो मैं चाहता था, लेकिन यह दुर्भाग्यपूर्ण और निराशाजनक है कि इसमें समय लगा। चेल्सी को शायद यह देखने की जरूरत है कि इस संबंध में उसकी प्रक्रिया कितनी प्रभावी है।’ पढ़ें, बेली ने हालांकि चेल्सी के कदम का स्वागत किया है। उन्होंने कहा, ‘यह अच्छा है कि इस मामले में जीरो टॉलेरेंस नीति का वादा खोखला नहीं निकला।’ उन्होंने साथ ही इसमें देरी पर निराशा जताई और कारण पूछा। उन्होंने कहा, ‘‘मैं सिर्फ इतना जानना चाहता हूं कि जिस टीम का मैं समर्थक हूं, क्या उसे फर्क पड़ता है। मुझे नहीं लगा था कि मुझे इस मामले में क्लब से संपर्क करना चाहिए, उन्हें मुझे लगातार बताना चाहिए कि क्या हो रहा है।’
https://ift.tt/33XAX6i
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/33WMkLo
October 22, 2019 at 04:51PM
No comments:
Post a Comment