T20I मे सिक्सर किंग बने रोहित, गेल को पछाड़ा - Latest News, Breaking News, National News, World News, India News - NewsStone18

Latest News, Breaking News, National News, World News, India News - NewsStone18

Information to Everyone

PopAds.net - The Best Popunder Adnetwork

Post Top Ad

PopAds.net - The Best Popunder Adnetwork

T20I मे सिक्सर किंग बने रोहित, गेल को पछाड़ा

Share This
लॉडरहिल (फ्लोरिडा) टीम इंडिया के उपकप्तान रविवार को वेस्ट इंडीज के खिलाफ बैटिंग करने उतरे तो उन्होंने टी20 इंटरनैशनल क्रिकेट में दो खास उपलब्धि अपने नाम कर लीं। 3 मैचों की सीरीज के दूसरे टी20 में रोहित ने 51 गेंद की अपनी पारी में 67 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और 3 छक्के भी शामिल थे। अब टी20 इंटरनैशनल में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का रेकॉर्ड रोहित के नाम हो गया है। उन्होंने क्रिस गेल (105) को पीछे छोड़ दिया है। इसके अलावा टी20 क्रिकेट में 2400 रन पार करने वाले पहले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। 88वीं पारी में छुआ मुकाम रोहित के करियर का यह 96वां टी20 इंटरनैशनल मैच था। अपने टी20I करियर की 88वीं पारी में अर्धशतक जड़ने वाले रोहित ने स्पिनर सुनील नरेन की गेंद को जैसे ही सीमारेखा के बाहर टपाया, उन्होंने यूनिवर्स बॉल क्रिस गेल को पीछे छोड़ दिया। यह उनकी पारी का दूसरा सिक्स था। पढ़ें: ये हैं T20I क्रिकेट के 5 बड़े छक्केबाज
बल्लेबाज देश छक्के चौके पारियां
रोहित शर्मा भारत 107 215 88
क्रिस गेल वेस्ट इंडीज 105 138 54
मार्टिन गप्टिल न्यू जीलैंड 103 200 74
कॉलिन मनरो न्यू जीलैंड 92 104 49
ब्रैंडन मैककुलम न्यू जीलैंड 91 199 70
गेल को पछाड़ा 32 साल के रोहित के अब टी20 इंटरनैशनल क्रिकेट में 107 छक्के हो गए हैं। गेल ने इस फॉर्मेट में 105 छक्के जड़े हैं। हालांकि गेल ने अभी तक 58 टी20 इंटरनैशनल मैच खेले हैं। गेल के बाद न्यू जीलैंड के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल का नाम है, जिनके नाम 76 मैचों में 103 छक्के दर्ज हैं। पढ़ें- 2400 रन पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज रोहित के नाम टी-20 मैचों में सबसे अधिक रन का रेकॉर्ड भी दर्ज है। वह इस फॉर्मेट में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 2400 से ज्यादा रन बनाने वाले पहले क्रिकेटर हैं। उनके नाम 96 मैचों की 88 पारियों में 32.72 के औसत से कुल 2422 रन दर्ज हैं। रोहित ने अभी तक चार शतक और 17 अर्धशतक जड़े हैं।

https://ift.tt/31hCJ0p
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2YIQtjk

August 04, 2019 at 05:06PM

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

PopAds.net - The Best Popunder Adnetwork