पहले टेस्ट से पहले विराट के सामने सबसे बड़ा सवाल - Latest News, Breaking News, National News, World News, India News - NewsStone18

Latest News, Breaking News, National News, World News, India News - NewsStone18

Information to Everyone

PopAds.net - The Best Popunder Adnetwork

Post Top Ad

PopAds.net - The Best Popunder Adnetwork

पहले टेस्ट से पहले विराट के सामने सबसे बड़ा सवाल

Share This
एंटीगा भारतीय टीम प्रबंधन वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए संयोजन तैयार करने को लेकर उहापोह की स्थिति में हैं क्योंकि पांच विशेषज्ञ गेंदबाजों के साथ उतरने की दशा में और अंजिक्य रहाणे में से किसका चयन करना है यह अभी तय नहीं हुआ है। भारत साढ़े सात महीने के बाद लंबी अवधि के प्रारूप में खेलने के लिए उतरेगा और अंतिम एकादश को लेकर सबसे बड़ा सवाल यही है कि विराट गुरुवार से शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए अतिरिक्त छठे बल्लेबाज के साथ उतरते हैं या फिर अतिरिक्त गेंदबाज के साथ उतरते हैं। ओपनिंग: राहुल या विहारी अगर भारतीय टीम प्रबंधन परंपरागत रणनीति से चलता है तो केएल राहुल और मयंक अग्रवाल को पारी का आगाज करना चाहिए लेकिन यह नहीं भूलना चाहिए कि राहुल को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम दो टेस्ट मैचों के लिए टीम में नहीं चुना गया था और हनुमा विहारी ने पारी की शुरुआत की थी। विहारी ने हालांकि ज्यादा रन नहीं बनाए लेकिन उन्होंने गेंद की चमक उतारने में अहम भूमिका निभाई जिसका अग्रवाल और चेतेश्वर पुजारा को फायदा मिला। अगर राहुल के पिछले एल साल के खराब टेस्ट रेकॉर्ड को ध्यान में रखा जाता है तो विहारी फिर से पारी का आगाज कर सकते हैं। पढ़ें: विकेटकीपर: पंत या साहाचेतेश्वर पुजारा और कोहली तीसरे और चौथे नंबर पर दो मजबूत स्तंभ हैं लेकिन समस्या उसके बाद शुरू होती है। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत छठे नंबर पर उतर सकते हैं। हालांकि अनुभवी ऋद्धिमान साहा भी टीम के साथ वेस्टइंडीज गए हुए हैं और लंबे फॉर्मेट के लिए टीम में उनका दावा पंत से ज्यादा मजबूत है। चोट की वजह से साहा करीब 18 महीने क्रिकेट से दूर रहे। इस दौरान पंत को मौका मिला और वह ऑस्ट्रेलिया में शतक जड़ने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज बने। वहीं साहा ने चोट के बाद फर्स्ट क्लास क्रिकेट में दो हाफ सेंचुरी जड़ डालीं। मैनेजमेंट को विकेटकीपर पर अंतिम फैसला लेने से पहले अच्छी माथा-पच्ची करनी पड़ सकती है। तो कटेगा जडेजा का पत्ताहार्दिक पंड्या की अनुपस्थिति में टीम को संतुलन देने के लिए सातवें नंबर पर आ सकते हैं। ऐसे में कोहली को रोहित और रहाणे में से किसी एक का ही चयन करना होगा। लेकिन अतिरिक्त बल्लेबाज उतारने का मतलब होगा कि टीम केवल एक स्पिनर और तीन सीमर्स के साथ उतरेगी। ऐसे में जडेजा का पत्ता सबसे पहले कटेगा। क्योंकि कुलदीप यादव स्पिनर के तौर पर पहली पसंद होंगे। कप्तान कोहली हमेशा पांच गेंदबाजों को उतारने के पक्षधर रहे हैं क्योंकि टेस्ट मैच जीतने के लिए 20 विकेट लेने जरूरी होते हैं। अगर पिच तेज गेंदबाजों के लिए अनुकूल हो तो बुमराह, ईशांत शर्मा और मोहम्मद शमी के साथ उमेश यादव को भी टीम में लिया जा सकता है। फॉर्म रोहित के साथभारत अगर चार गेंदबाजों के साथ उतरने की रणनीति पर चलता है तो रोहित और रहाणे दोनों को अंतिम एकादश में जगह मिल सकती है। अगर ऐसा नहीं होता है तो फिर इन दोनों में से किसी एक को बाहर बैठना होगा और वर्तमान फॉर्म को देखते हुए रहाणे का चयन मुश्किल लग रहा है। पढ़ें: रोहित ने अपनी अंतिम टेस्ट पारी में नाबाद अर्धशतक जमाया था और अभ्यास मैच की पहली पारी में भी उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की। रहाणे ने दूसरी पारी में रन बनाए लेकिन वह अच्छी फॉर्म में नहीं हैं और यहां तक कि हैंपशर के लिए काउंटी क्रिकेट में खेलते हुए भी उनका आत्मविश्वास नहीं बढ़ पाया। इन दोनों को चार गेंदबाजों के साथ उतरने की रणनीति पर ही एकादश में शामिल किया जा सकता है। ऐसे में तीन तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और ईशांत शर्मा तथा रविचंद्रन अश्विन या कुलदीप यादव के रूप में एकमात्र स्पिनर को टीम में रखा जाएगा।

https://ift.tt/30rWjaA
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2Nkx9GV

August 20, 2019 at 04:31PM

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

PopAds.net - The Best Popunder Adnetwork