रोहित का नया अवतार, किया साथियों का इंटरव्यू - Latest News, Breaking News, National News, World News, India News - NewsStone18

Dark%25400.25x

Information to Everyone

.com/blogger_img_proxy/

Post Top Ad

demo-image

रोहित का नया अवतार, किया साथियों का इंटरव्यू

Share This
.com/blogger_img_proxy/
एंटीगा वेस्ट इंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किए गए मैच खत्म होने के बाद एक नई भूमिका में नजर आए। रोहित ने भारत की जीत के हीरो रहे और अंजिक्य रहाणे पर सवालों के बाउंसर फेंकने का काम किया। जीत के बाद रोहित ने bcci.tv पर रहाणे और बुमराह का इंटरव्यू लिया। रोहित ने बुमराह से पूछा कि आप आउट स्विंग करा रहे थे जो आपकी नैचुरल गेंद नहीं है, तो आपने इस पर काम किया या फिर आप हवा का फायदा उठा कर गेंद को हिला रहे थे। बुमराह ने कहा, ‘मैं हमेशा ज्यादा से ज्यादा आउट स्विंगर का इस्तेमाल करने की कोशिश करता हूं, लेकिन इस दिन यह कुछ ज्यादा किया और इसका कारण हवा रही। मैंने इंग्लैंड में भी आउट स्विंग का इस्तेमाल किया था। इससे मुझे कॉन्फिडेंस मिला।’ रोहित ने रहाणे से सवाल पूछा कि लोग कह रहे थे कि आप अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं। लोग क्या कहते हैं, क्या आप उस बारे में सोचते हैं? इस पर रहाणे ने कहा, ‘मैं आलोचना को दिल पर नहीं लेता। यह ऐसी नागवार चीज है जिस पर कंट्रोल नहीं रखा जा सकता। जब आप सेंचुरी लगाते हैं तो निजी तौर पर काफी खुश महसूस करते हैं। मेरे लिए यह पारी काफी संतोषजनक थी जिसमें मैंने काफी मेहनत की।’ रोहित ने यह कहते हुए इंटरव्यू का अंत किया कि रहाणे और बुमराह भारतीय टीम का अहम हिस्सा हैं और दोनों ने टीम की सफलता में काफी योगदान दिया है।

https://ift.tt/2Hvtv9q
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/30DheY4

August 27, 2019 at 05:13PM
Comment Using!!

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages