भारत का लकी मैदान, 12वें साल भी बनेगा रेकॉर्ड - Latest News, Breaking News, National News, World News, India News - NewsStone18

Latest News, Breaking News, National News, World News, India News - NewsStone18

Information to Everyone

PopAds.net - The Best Popunder Adnetwork

Post Top Ad

PopAds.net - The Best Popunder Adnetwork

भारत का लकी मैदान, 12वें साल भी बनेगा रेकॉर्ड

Share This
पोर्ट ऑफ स्पेन बारिश के कारण पहला वनडे रद्द हो जाने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम आज को वेस्ट इंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में जीत दर्ज कर 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाने उतरेगी। प्रोविडेंस में हुआ वनडे मैच रद्द होने की वजह बारिश से ज्यादा खराब आउटफील्ड थी जिसे दुरुस्त करने में ग्राउंड्समैन नाकाम रहे। भारतीय कप्तान ने मैच के इस तरह रद्द होने पर निराशा जताई थी। यह मैच त्रिनिदाद के पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जाएगा, जहां भारतीय टीम 12 वर्षाें में कोई वनडे नहीं हारी है। अब दोनों ही टीमें उम्मीद करेगी कि दूसरे वनडे में धूप खिली रहे और बारिश से मैच प्रभावित नहीं हो। इस बात की संभावना काफी कम है कि भारतीय टीम बल्लेबाजी क्रम के साथ कोई छेड़छाड़ करेगी। दोनों टीमों के लिए अब सीरीज जीतने के लिए बाकी बचे दोनों मैचों को जीतना अनिवार्य हो गया है। ऐसे में टी20 सीरीज 3-0 से जीत चुकी भारत कोशिश करेगी कि वह बाकी बचे दो मैच दोहरी सफलता हासिल कर ले। मेजबान यहां हैं फिसड्डी विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम वर्ल्ड कप के बाद अपनी पहली वनडे सीरीज खेल रही है। टी20 सीरीज की सफलता को भारतीय टीम 50 ओवर के फॉर्मेट में भी दोहराना चाहती है। हालांकि क्वींस पार्क ओवल में मेजबान टीम को पिछले 7 वनडे मैचों में से 6 मैचों में हार झेलनी पड़ी है। इन 6 मैचों में कैरेबियाई टीम को 4 बार भारत ने जबकि 1-1 बार श्रीलंका और साउथ अफ्रीका ने हराया। जेसन होल्डर की अगुवाई वाली टीम संडे को बेशक अपने इस रेकॉर्ड को सुधारना चाहेगी। इसके उलट भारतीय टीम इस मैदान पर 23 मार्च 2007 के बाद से कोई वनडे मैच नहीं हारी है। उसने इस दौरान यहां 7 वनडे मैच खेले जिसमें से 6 मैच उसने जीते जबकि 1 मैच बेनतीजा रहा। गेल कर रहे संघर्ष वेस्ट इंडीज के स्टार बल्लेबाज क्रिस गेल ने पहले वनडे में संघर्ष किया था और यह ओपनर 31 गेंदों में 4 रन ही बना सका था। अपने करियर के आखिरी पड़ाव पर चल रहे गेल की कोशिश रहेगी कि वह अपने करियर के 300वें वनडे में जोरदार प्रदर्शन करें। गेल वनडे में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में दिग्गज खिलाड़ी ब्रायन लारा को पीछे छोड़ने से केवल 9 रन ही दूर हैं और दूसरे वनडे में उनके पास रेकॉर्ड बुक में नाम दर्ज कराने का मौका होगा। वैसे गेल का रेकॉर्ड क्वींस पार्क ओवल में कोई खास नहीं रहा है। यहां उन्होंने 19 वनडे मैचों में 28 के एवरेज से 529 रन बनाए हैं जिसमें 5 फिफ्टी शामिल हैं। विराट-भुवी का जलवा क्वींस पार्क ओवल में हुए वनडे मैचों में भारतीय कप्तान विराट कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय जबकि फास्ट बोलर भुवनेश्वर कुमार सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले विदेशी बोलर हैं। विराट ने यहां 7 मैचों में 337 रन बनाए हैं जबकि भुवनेश्वर ने 5 मैचों में 11 विकेट झटके हैं। टीम को उम्मीद रहेगी कि त्रिनिदाद में दूसरे मैच में विराट ही नहीं बल्कि शीर्ष क्रम में शामिल रोहित शर्मा और शिखर धवन का बल्ला जमकर गरजे। हालांकि विराट ने माना कि वेस्ट इंडीज की पिचें और टीम कई बार अप्रत्याशित परिणाम देती हैं इसलिए भारतीय टीम को सतर्क रहना होगा। दूसरे वनडे में टॉस की भी अहम भूमिका रहेगी। इस पिच पर लक्ष्य का बचाव करने वाली टीम को फायदा मिलता रहा है। ऐसे में दोनों कप्तानों के लिए पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करना अहम होगा। पिचपिछले 6 मैचों में से 4 मैच पहले बैटिंग करने वाली टीम ने जीते हैं इसलिए टॉस जीतने वाला कप्तान पहले बैटिंग ले सकता है। पिछले एक दशक में यहां 300 प्लस का स्कोर केवल दो बार बना है और दोनों बार भारत ने बनाया है मौसम बारिश की संभावना नहीं है। हालांकि खिलाड़ियों को गर्मी के तीखे तेवर झेलने पड़ सकते हैं क्योंकि तापमान 32 डिग्री तक जा सकता है। शुरुआती ओवर्स में पिच की नमी का फायदा गेंदबाज उठा सकते हैं इन रेकॉर्ड पर होंगी निगाहें
  • 196 फोर लगा चुके हैं विराट कोहली वनडे मैचों में वेस्ट इंडीज के खिलाफ। 4 और फोर लगाते ही विराट वनडे मैचों में वेस्ट इंडीज के खिलाफ 200 फोर लगाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बनेंगे
  • 300 वनडे मैच खेलने वाले वेस्ट इंडीज के पहले और दुनिया के 21वें क्रिकेटर बनेंगे क्रिस गेल
  • क्रिस गेल (10,342 रन, 296 मैच, 38.02 औसत) महान लारा (10,348 रन, 295 मैच, 40.90 औसत) से महज 7 रन पीछे हैं। अगर वह ये रन बना लेते हैं तो वनडे में वेस्ट इंडीज के लिए टॉप स्कोरर बन जाएंगे।
टीमें इस प्रकार हैं... भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, केदार जाधव, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद और नवदीप सैनी। वेस्ट इंडीज: जेसन होल्डर (कप्तान), क्रिस गेल, जान कैंपबेल, एविन लुईस, शाई होप, शिमरोन हेटमेयर, निकोलस पूरन, रोस्टन चेज, फैबियन एलेन, कार्लोस ब्रैथवेट, कीमो पॉल, शेल्डन कॉटरेल, ओशाने थॉमस और केमार रोच। मैच का समय: शाम 7 बजे।

https://ift.tt/31pZoYy
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2YGNa0L

August 10, 2019 at 04:56PM

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

PopAds.net - The Best Popunder Adnetwork