GK Update: 26 July को चर्चा में रहीं ये घटनाएं - Latest News, Breaking News, National News, World News, India News - NewsStone18

Latest News, Breaking News, National News, World News, India News - NewsStone18

Information to Everyone

PopAds.net - The Best Popunder Adnetwork

Post Top Ad

PopAds.net - The Best Popunder Adnetwork

GK Update: 26 July को चर्चा में रहीं ये घटनाएं

Share This
26 जुलाई, 2019 को बीजेपी नेता बीएस येदियुरप्पा ने बीजेपी के 25वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। एचडी कुमारस्वामी की सरकार मंगलवार को गिरी थी। वहीं चंद्रयान-2 चांद के और करीब पहुंच चुका है। इसी बीच रिलायंस जियो देश की सबसे बड़ी दूरसंचार प्रदाता कंपनी बनी। जानें पूरे दिन कौन सी खबरें चर्चा में रहीं... कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रदेश अध्यक्ष बी एस येदियुरप्पा चौथी बार राज्य के मुख्यमंत्री बन गए हैं। बड़ी बातें कर्नाटक के 25वें मुख्यमंत्री के रूप में बीजेपी नेता बीएस येदियुरप्पा ने शपथ ली। लिंगायत समुदाय के नेता बी एस येदियुरप्पा चौथी बार बने हैं कर्नाटक के मुख्यमंत्री 15 साल की उम्र में आरएसएस से जुड़ने वाले येदियुरप्पा एक बार छोड़ चुके हैं बीजेपी। मंगलवार को एच डी कुमारस्वामी की सरकार गिरने के तीन दिन बाद ही राज्यपाल वजुभाई ने शुक्रवार को येदियुरप्पा को कर्नाटक के 25वें सीएम के रूप में शपथ दिलाई। फिलहाल सिर्फ येदियुरप्पा ने ही शपथ ली है और किसी भी मंत्री को शपथ नहीं दिलाई गई है। चांद के और करीब पहुंचा चंद्रयान-2 चंद्रयान-2 को चांद के और करीब पहुंच चुका है। इसरो से मिली जानकारी के मुताबिक, गुरुवार को चंद्रयान दूसरी कक्षा में पहुंच गया है, इसे 5 कक्षाओं से गुजरना है। इस मिशन के लिए भारत के सबसे ताकतवर रॉकेट GSLV MK-3 का इस्तेमाल किया गया है। चांद के दक्षिणी ध्रुव पर चंद्रयान-2 के लैंड करने में करीब 2 महीने का वक्त लगेगा। चंद्रयान-2 22 जुलाई को चांद की ओर रवाना हुआ है। कारोबार शुरू करने के महज तीन साल के भीतर ही रिलायंस जियो 33.13 करोड़ ग्राहकों के साथ देश की सबसे बड़ी दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी बन गई है। जियो ने इस क्षेत्र की सबसे बड़ी कंपनी वोडाफोन आइडिया को पछाड़कर यह मुकाम हासिल किया है। शुक्रवार को बताया कि जून 2019 में उसके ग्राहकों की तादाद घटकर 32 करोड़ रही। सुप्रीम कोर्ट ने भीड़ की हिंसा और लोगों को पीट-पीट कर मारने की घटनाओं पर अंकुश के लिए दिए गए निर्देशों पर अमल नहीं करने के आरोपों पर शुक्रवार को केन्द्र से जवाब मांगा। चीफ जस्टिस रंजन गोगोई और जस्टिस दीपक गुप्ता की बेंच ने 'ऐंटी करप्शन काउन्सिल ऑफ इंडिया ट्रस्ट' नाम के संगठन की याचिका पर गृह मंत्रालय और राज्य सरकारों को नोटिस जारी किए। अक्षरधाम हमले के साजिशकर्ता अरेस्ट गुजरात के अक्षरधाम मंदिर पर 2002 में हुए हमले के मुख्य साजिशकर्ता मोहम्मद यासीन भट को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया। गुजरात एटीएस ने उसे जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग से पकड़ा है। लोकसभा की पीठासीन अध्यक्ष रमा देवी पर टिप्पणी करने के मामले में समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खां पर कड़े ऐक्शन की मांग की जा रही है। इस बारे में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया है। आजम के माफी न मांगने पर उन पर ऐक्शन लिया जा सकता है। गुरुवार को तीन तलाक बिल पर चर्चा के दौरान आजम ने रमा देवी पर टिप्पणी की थी।

https://ift.tt/30XqTZd
from Education News: एजुकेशन न्यूज, Latest Exam Notifications, Admit Cards and Results, Job Notification, Sarkari Exams, सरकारी जॉब्स, सरकारी रिजल्ट्स, Career Advice and Guidance, करियर खबरें `- Navbharat Times https://ift.tt/2JYauON

July 26, 2019 at 05:47PM

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

PopAds.net - The Best Popunder Adnetwork