दिल्ली यूनिवर्सिटी की चौथी कटऑफ में करीब 10 हजार सीटों के लिए ऐडमिशन होंगे। कॉलेजों ने इस लिस्ट में .25% से 2% तक कटऑफ घटाई है। जनरल कैटिगरी के लिए अब नॉर्थ और साउथ कैंपस से दूर बसे कॉलेजों में ह्यूमैनिटीज के कोर्सों के लिए गिनी-चुनी सीटें बची हैं और 90% से ऊपर स्कोर पर। बीकॉम, बीकॉम ऑनर्स के लिए ज्यादा चांस हैं, वहीं साइंस के प्रोग्राम में अब भी स्टूडेंट्स एडमिशन ले सकते हैं। ये कोर्स भी 85% से 90% के बीच हैं। पसंदीदा कॉलेज के खातिर चौथी लिस्ट में ऐडमिशन कैंसल होने की भी उम्मीद है। बीए कॉम्बिनेशन के लिए भी स्टूडेंट्स कॉलेज बदलेंगे। इस कटऑफ पर 15 से 17 जुलाई तक ऐडमिशन होंगे। तीन लिस्ट में डीयू में 52813 ऐडमिशन हो चुके हैं। हालांकि अब तक 8433 स्टूडेंट्स ने ऐडमिशन कैंसल करवाया है और 1270 ने सीट विदड्रॉ की है। पिछले दो दिन में डीयू में कई स्टूडेंट्स ने सीटें भी कैंसल की हैं। गार्गी, मिरांडा, एलएसआर, हिंदू कॉलेज में ह्यमैनिटीज के कोर्स जनरल कैटिगरी के लिए बंद हो चुके है। अब सिर्फ साइंस या कॉमर्स के प्रोग्राम में यहां चांस है। गार्गी ने .25% गिराकर बीकॉम को 94.75% और बीकॉम ऑनर्स को 96% पर पहुंची। साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स, बीए प्रोग्राम की कटऑफ अलग-अलग देखने के लिए नीचे दिए गए लिंकों पर क्लिक करें 1. 2. 3.
https://ift.tt/2Jxr8Er
from Education News: एजुकेशन न्यूज, Latest Exam Notifications, Admit Cards and Results, Job Notification, Sarkari Exams, सरकारी जॉब्स, सरकारी रिजल्ट्स, Career Advice and Guidance, करियर खबरें `- Navbharat Times https://ift.tt/30yg6EU
July 13, 2019 at 04:54PM
No comments:
Post a Comment