नई दिल्ली छह बार की विश्व चैंपियनशिप गोल्ड मेडलिस्ट एम सी मैरीकॉम और विश्व चैंपियनशिप की पूर्व ब्रॉन्ज मेडलिस्ट ने शनिवार को कठिन चुनौतियों से पार पाते हुए इंडोनेशिया में चल रहे 23वें के फाइनल में प्रवेश कर लिया। मैरीकॉम और बिधूड़ी के अलावा नौ अन्य मुक्केबाज भी फाइनल में पहुंच गए। मैरीकॉम (51 किलो) ने वियतनाम की अन्ह वो थी किम को सेमीफाइनल में 3-2 से हराया। वह अब ऑस्ट्रेलिया की फ्रेंक्स एप्रिल सेखेलेगी। भारत के स्टार मुक्केबाज बिधूड़ी (56 किलो) ने फिलीपींस के ओगारे जुनमिलारडो को 3-2 से हराया। अंकुश दास ने 64 किलो वर्ग में कोरिया के गिहियोन यू को मात दी जबकि नीरज स्वामी ने इंडोनेशिया के लांगू कोर्नेलिस को 3-2 से हराया। पढ़ें, अनंत प्रह्लाद ने 52 किलो वर्ग में श्रीलंका के धर्मसेना पियाल को 5-0 से हराया। वहीं इंडिया ओपन गोल्ड मेडलिस्ट जमुना बोरो ने 54 किलोवर्ग में इटली की जियुलिया लामागना को 5-0 से मात दी। वर्ल्ड चैंपियनशिप ब्रॉन्ड मेडलिस्ट सिमरनजीत कौर (60किलो) और दिनेश डागर (69किलो) भी फाइनल में पहुंच गए।
https://ift.tt/2GyJuTG
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/32XVffW
July 27, 2019 at 05:24PM
No comments:
Post a Comment