बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट इन दिनों अपनी अदाकारी से सभी को अपना दीवाना बना रही हैं. आलीय की हालिया रिलीज हुई फिल्म 'गली बॉय' ने भी बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई की है. जहां इसके साथ ही दर्शकों को आलिया की एक्टिंग भी बहुत पसंद आई है. जिसके बाद अब आलिया अपना प्रोडक्शन हाउस खोलने की तैयारी में हैं. जी हां आपको बता दें, आलिया ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान इस बात का खुलासा किया है. View this post on Instagram शिवा और इशा #brahmastra A post shared by Alia (@aliaabhatt) on Mar 4, 2019 at 6:48am PST आलिया ने डेक्कन क्रोनिकल के साथ अपनी खास बात चीत में बताया कि "मैंने प्रोड्क्शन हाउस की शुरुआत की है. मैं एक सॉलिड प्रोडक्शन प्लान कर रही हूं. इस पर पूरी एक टीम काम कर रही है. लेकिन कैसी फिल्में प्रोड्यूस करने की प्लानिंग है, इसका खुलासा समय आने पर होगा." आलिया ने कहा, मैं हमेशा ऐसी ही फिल्म बनाना चाहूंगी, जिसे मैं खुद देखना पसंद करूं." आलिया भट्ट ने अपने इस प्रोडक्शन हाउस का नाम Eternal Sunshine Productions रखा है. [ यह भी पढ़ें: Caught & Clicked: देर रात दिशा पटानी को लेकर डिनर पर निकले टाइगर श्रॉफ ] हाल ही में आलिया भट्ट ने अपने लिए एक खास घर भी खरीदा है. आलिया ने कहा '' ये सच है कि मैंने एक अपार्टमेंट खरीदा है. लेकिन ये खबर गलत है कि मैं अपने पैरेंट्स दूर रहने जा रही हूं. मैंने जो अपार्टमेंट खरीदा है वो उसी बिल्डिंग में है, जहां मैं पहले से रहती हूं. मैं हमेशा अपनी मां और बहन के पास रहना चाहती हूं. मैंने जो अपार्टमेंट लिया है, इसे अपना ऑफिस बनाने की प्लानिंग है." आलिया इन दिनों लगातार काम कर रही हैं. जहां इन दिनों एक्ट्रेस अपनी आगामी फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त हैं.
https://ift.tt/eA8V8J
from Latest News मनोरंजन Firstpost Hindi https://ift.tt/2GXoCr2
March 05, 2019 at 01:03AM
Home
Entertainment
feed
OMG: आलिया भट्ट ने खोला अपना नया प्रोड्क्शन हाउस, एक्टिंग के बाद अब बनाएंगी फिल्में, पढ़ें
OMG: आलिया भट्ट ने खोला अपना नया प्रोड्क्शन हाउस, एक्टिंग के बाद अब बनाएंगी फिल्में, पढ़ें
Share This
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment