बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर शाहिद कपूर इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'कबीर सिंह' की शूटिंग में व्यस्त हैं. ऐसे में कई बार शाहिद कपूर अपने सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर भी चर्चा में बने रहते हैं. जहां अब एक्टर को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. खबर है कि शाहिद कपूर ने हाल ही में एक बिग बजट फिल्म को साइन किया है. शाहिद कपूर बहुत जल्द अपनी इस फिल्म की शूटिंग शुरू करने वाले हैं. View this post on Instagram 1250 reasons to smile. Thank you @bmwmotorrad @bmwmotorrad_in for the stunning gs1250 #bikelover gone mad A post shared by Shahid Kapoor (@shahidkapoor) on Mar 7, 2019 at 6:53am PST मुंबई मिरर की खबर के मुताबिक, शाहिद कपूर ने अपनी इस बिग बजट फिल्म के लिए अपनी तैयारियों को शुरू कर दिया है. जहां इस वक्त शाहिद कपूर अपने बॉडी पर खूब ध्यान दे रहे हैं. ऐसे में खबर ये भी है कि फिल्म की कास्टिंग भी शुरू हो गई है. इस फिल्म में शाहिद कपूर एक बाइक रेसर की भूमिका में नजर आएंगे. असल जीवन में भी शाहिद कपूर बाइक चलाना खूब पसंद करते हैं. जिस वजह ये किरदार उनपर बहुत सूट करेगा. [ यह भी पढ़ें: सारा अली खान के साथ सेट पर स्पॉट हुए कार्तिक आर्यन, वायरल हुई फोटो, यहां देखें ] आपको बता दें, हाल ही में शाहिद कपूर ने अपने लिए एक बीएमडब्लू आर 1250 जीएय एडवेंचर बाइक खरीदी है. शाहिद कपूर अपनी फिल्म कबीर सिंह को खत्म करके इस फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे. 'कबीर सिंह' 21 जून को रिलीज होगी. इस फिल्म में शाहिद के साथ कियारा आडवाणी रोमांस करते नजर आएंगी.
https://ift.tt/eA8V8J
from Latest News मनोरंजन Firstpost Hindi https://ift.tt/2TzdarN
March 10, 2019 at 07:27PM
New Film: 'कबीर सिंह' के बाद इस फिल्म में शाहिद कपूर बनेंगे बाइक रेसर, पढ़ें
Share This
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment