इस हफ्ते बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस पर अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू की फिल्म 'बदला' रिलीज हुई है. फिल्म को लेकर दर्शकों की ओर से अच्छी प्रतिक्रिया देखने को मिली है. वहीं फिल्म क्रिटिक्स ने भी फिल्म को खूब पसंद किया है. ऐसे में अब फिल्म की दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट भी सामने आ चुकी है. फिल्म ने रिलीज के पहले दिन शानदार शुरुआत की है. जहां फिल्म ने करीब 5. 04 करोड़ का कारोबार किया था. #Badla records superb growth on Day 2... Metros/multiplexes are rocking... Day 3 [Sun] will score higher numbers... Eyes ₹ 23 cr [+/-] opening weekend ... On course to be a HIT... Fri 5.04 cr, Sat 8.55 cr. Total: ₹ 13.59 cr. India biz. Gross BOC: ₹ 16.03 cr. — taran adarsh (@taran_adarsh) March 10, 2019 वहीं फिल्म के दूसरे दिन की कमाई में भी बहुत उछाल देखा गया है. जहां अमिताभ बच्चन की इस फिल्म ने शनिवार को करीब 8.55 करोड़ का बिजनेस किया है. जिसके बाद अब तक की फिल्म की कुल कमाई 13.59 करोड़ हो चुकी है. आपको बता दें, सुजॉय घोष के निर्देशन में बनी फिल्म ‘बदला’ को शाहरुख खान की कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया है. जहां इस फिल्म को भारत में करीब 2200 सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है. [ यह भी पढ़ें: Badla Movie Review: अमिताभ की अदाकारी और सुजॉय घोष का निर्देशन आपको अपने सीट से बांध कर रखेगा ] अमिताभ बच्चन की इस फिल्म का बजट 30 करोड़ बताया जा रहा है. वहीं फिल्म की पहले दिन की कमाई को देखते हुए ये कहा जा रहा है कि ये फिल्म वीकेंड पर अच्छा बिजनेस कर लेगी. आपको बता दें कि, ये दूसरी बार है जब अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू एक साथ किसी फिल्म में साथ नजर आएंगे. इससे पहले दोनों ‘पिंक’ में साथ नजर आए थे.
https://ift.tt/eA8V8J
from Latest News मनोरंजन Firstpost Hindi https://ift.tt/2TI6ibq
March 09, 2019 at 11:29PM
Home
Entertainment
feed
Badla Box Office Day 2: रिलीज के दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर चला 'बदला' का जादू, कमा डाले इतने करोड़
Badla Box Office Day 2: रिलीज के दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर चला 'बदला' का जादू, कमा डाले इतने करोड़
Share This
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment