तारक मेहता का उल्टा चश्मा की दयाबेन उर्फ दिशा वकानी इन दिनों शो की टीम के साथ चल रहे अपने विवाद को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. ऐसे में अब खबर आई है कि शो की एक और किरदार इस शो को अलविदा कहने वाली है. जी हां आपको बता दें, शो में सोनू का किरदार कर रही निधि भानुशाली ने भी अब शो को छोड़ने का मन बना लिया है. स्पॉट बॉय को सूत्रों से मिली खबर के अनुसार सोनू ने भी अब इस शो को अलविदा कहने की सोची है. सोनू इस शो को अपनी पढ़ाई के वजह से छोड़ रही हैं. आपको बता दें, सोनू मुंबई के मीठीबाई कॉलेज से बी ए कर रही हैं. और वो अब अपनी पढ़ाई की ओर ध्यान देना चाहती हैं. जिस वजह से प्रोडक्शन अब सोनू को पढ़ाई के लिए ज्यादा समय दे रही है. [ यह भी पढ़ें: Spotted: जन्नत गर्ल सोनल चौहान ने बी-टाउन में बिखेरे अपनी हॉट अदाओं के जलवे, देखिए तस्वीरें ] लेकिन अब शो के मेकर्स चाहते हैं कि सोनू पूरी तरह से अपनी पढ़ाई पर ध्यान दे और शो से किनारा कर लें. यही ही वजह है कि आने वाले एपिसोड में सोनू के किरदार को खत्म करने के लिए सोनू को पढ़ाई के लिए विदेश भेजा जा रहा है ऐसा दिखाया जाने की बात चल रही है. सोनू के साथ ही शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने दिशा को भी शो से बाहर निकालने की बात की है. देखना होगा शो में ये बदलाव कब होते हैं.
https://ift.tt/eA8V8J
from Latest News मनोरंजन Firstpost Hindi http://bit.ly/2MLsGec
February 02, 2019 at 11:33PM
OMG: दयाबेन के बाद इस एक्ट्रेस ने भी छोड़ा 'तारक मेहता..'' शो, यहां जानिए
Share This
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment