हाल ही में विधु विनोद चोपड़ा के प्रोडक्शन में बनी फिल्म ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’ आई है. लेकिन इस फिल्म को लेकर पहली बार विधु विनोद चोपड़ा मीडिया के सामने आए. इस दौरान उन्होंने अपनी अगली आने वाली फिल्म ‘मुन्ना भाई 3’ को लेकर एक अहम जानकारी शेयर की है. इसी साल शुरू होगी ‘मुन्ना भाई 3’ अपनी फिल्म ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’ को लेकर इंडियन एक्सप्रेस को दिए गए अपने इंटरव्यू में विधु विनोद चोपड़ा ने बताया कि, ‘हमने अभी तक मुन्ना भाई 3 शुरू नहीं की क्योंकि हमारे पास अच्छी स्क्रिप्ट नहीं थी. हालांकि, अब हमने स्क्रिप्ट तैयार कर ली है और हमें पूरी उम्मीद है कि इस साल के आखिर तक हम इस फिल्म को शुरू कर देंगे.’ कौन करेगा फिल्म का डायरेक्शन? आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, अब तक की ‘मुन्ना भाई’ की सभी फिल्मों का निर्देशन राजकुमार हिरानी ने ही किया है लेकिन हाल ही में उन पर सेक्सुअल हैरसमेंट के आरोप लगे थे. फिल्म ‘संजू’ के प्रोडक्शन में काम करने वाली एक महिला ने हिरानी पर यौन शोषण का आरोप लगाया था. इसके बाद विधु विनोद चोपड़ा ने अपनी फिल्म ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’ के पोस्टर से राजकुमार हिरानी का नाम हटा दिया.
https://ift.tt/eA8V8J
from Latest News मनोरंजन Firstpost Hindi http://bit.ly/2t1xNhf
February 03, 2019 at 04:55PM
Munna Bhai 3: जल्द शुरू होने वाली है फिल्म, कौन करेगा डायरेक्शन?
Share This
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment