एकता कपूर का सीरियल कसौटी जिंदगी के 2 टीवी पर कुछ खास कमाल दिखा नहीं पाया. जिसे लेकर अब मेकर्स ने बड़ा फैसला लिया है. जी हां शो में कोम्लिका का किरदार निभाने वाली हिना खान अब मार्च के बाद शो में नजर नहीं आएंगी. कई दिनों से ये चर्चा थी की हिना को शो में चल रहा ट्रैक बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रहा था. जिस वजह से उन्होंने अब फिल्म से किनारा करने की सोची है. View this post on Instagram Believe in yourself and you will be unstoppable! @tanmay_studio Styled by @kansalsunakshi Outfit @lavanyacoodly Earrings: @paromapopat #NewBeginnings A post shared by Hina Khan (@realhinakhan) on Nov 25, 2018 at 2:46am PST स्पॉट बॉय के साथ हिना ने अपनी खास बात चीत में बताया कि “हां, मैं मार्च के बाद शो में नजर नहीं आउंगी. लेकिन इसके पीछे की वजह मेरी फिल्म है जिसके लिए मेरा पहले से कमिटमेंट था.” तो ये बात तो साफ हो चुकी ही की अब सीरियल में नजर नहीं आएंगी हिना खान. [ यह भी पढ़ें: Buzz: सारा और अनन्या में से इस एक्ट्रेस को पसंद करते हैं कार्तिक आर्यन, पढ़ें ] फिल्म के बाद सीरियल में अपनी वापसी की बात करते हुए हिना ने कहा '' निर्भर करता है आ भी सकती हूं और नहीं भी'' सीरियल के ट्रैक को लेकर ना खुश होने पर हिना ने कहा कि '' “प्रोडक्शन चाहता है कि मैं रहूं. लेकिन मैं चाहती हूं कि जाऊं और इसकी वजह सिर्फ फिल्म है.” हिना खान बहुत जल्द बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं. इस फिल्म में वो हुसैन खान के साथ नजर आएंगी.
https://ift.tt/eA8V8J
from Latest News मनोरंजन Firstpost Hindi http://bit.ly/2RD1BdO
February 03, 2019 at 03:20AM
Home
Entertainment
feed
Kasautii Zindagii Kay 2 : मार्च से शो में नजर नहीं आएंगी हिना खान, सामने आई वजह, पढ़ें
Kasautii Zindagii Kay 2 : मार्च से शो में नजर नहीं आएंगी हिना खान, सामने आई वजह, पढ़ें
Share This
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment