वेलिंगटन में खेले गए पांचवें वनडे में न्यूजीलैंड को मात देकर टीम इंडिया ने एक ऐसा रुतबा हासिल कर लिया है जो इससे पहले बस दो टीमें ही हासिल कर सकी है. 35 रन से भारत को मिली जीत के साथ ही यह सीरीज 4-1 से टीम इंडिया के नाम हो गई. इससे पहले बस दो टीमें ही हैं जो 4-1 के अंतराल से न्यूजालैंड की धरती पर वनडे सीरीज जीतने में कामयाब रही हैं. साल 1999-2000 में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजूलैंड को उसी की धरती पर 4-1 से मात दी थी और उसके बाद 2000-01 में श्रीलंका ने यह कारनामा दोहराया था. यानी 18 साल में कोई भी टीम न्यूजीलैंड को उसी की धरती पर 4-1 से मात नहीं दे सकी. भारत की इस जीत का कितना महत्व है और खिलाड़ियों मैं इस जीत को लेकर कैसी भावना है इसकी नजारा उस वीडियो को देखने से मिलता है जिले बीसीसीआई के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है. इस वीडियों में साफ साफ दिख रहा है कि कैसे टीम इंडिया के सदस्य इस जीत के बाद फिल्म उरी के उस डायलॉग को दोहरा रहे है जो इन दिनों बेहद फेमस है. Looks like the "JOSH" in the squad is "HIGH SIR" 'HOWS THE JOSH' - @vickykaushal09 #TeamIndia pic.twitter.com/bzsB5EelBd — BCCI (@BCCI) February 3, 2019 बीसीसीआई के इस ट्वीट को फिल्म उरी के नायक विक्की कौशल ने भी अपनी टाइम लाइन पर शेयर किया. Our Indian cricket team always gets the JOSH of the nation super high and makes us all proud! Congratulations on the amazing win! INDIAAA INDIA!!! https://t.co/eAWsr1AiPM — Vicky Kaushal (@vickykaushal09) February 3, 2019 टीम इंडिया का जोश का हाइ होगा ही क्योंकि कि जिस तरह से चौथे वनेडे में महज 92 रन पर ऑल आउट होने के बाद पांचवें वनडे मे भारत के चार विकेट सस्ते में गिर गए थे तब लग रहा था कि यह मुकाबला भी हाथ से गया. लेकिन इसके बाद पूरी टीम ने एक यूनिट की तरह खेलते हुए यह मुकाबला अपने नाम कर लिया.
https://ift.tt/eA8V8J
from Latest News मनोरंजन Firstpost Hindi http://bit.ly/2G7KSOK
February 03, 2019 at 06:55AM
![](https://1.bp.blogspot.com/-7Kd9qaiRHuA/WaEtZyc70TI/AAAAAAAADsA/7WUYBVoY-UwwjdEP3kDFPvH9htN0dDKgQCLcBGAs/s1600/demo-image.jpg)
India vs New Zealand: टीम इंडिया के जश्न का यह डायलॉग आपने देखा क्या!
Share This
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment